बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), जिन्हें फैंस प्यार से ‘विरुष्का’ कहते हैं, भारत के पावर और पॉपुलर कपल के तौर पर जाने जाते हैं। दोनों अपनी शादी की दूसरी सालगिरह मना रहे हैं। ये दोनों ही साल विराट कोहली और अनुष्का के लिए शानदार रहे हैं। मौका कोई भी हो, दोनों ही एक-दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और अपने प्यार का इज़हार करना नहीं भूलते हैं। उनका यही अंदाज उनके फैंस को बेहद पसंद आता है।
साल 2017 की सबसे बड़ी और यादगार शादियों में से एक थी, अनुष्का और विराट कोहली की शादी। 11 दिसंबर को दोनों ने इटली में सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था। शादी से लेकर रिसेप्शन तक में विरुष्का का लुक वाकई देखने लायक था। कोई त्योहार हो या जन्मदिन का खास मौका ये दोनों सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को विश करना नहीं भूलते हैं। अपनी शादी की दूसरी सालगिरह के मौके पर भी दोनों ने एक-दूसरे को बड़े क्यूट और रोमांटिक अंदाज में विश किया है। साथ ही दोनों ने अपनी शादी की अनदेखी और खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की हैं।
A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on Dec 10, 2019 at 8:27pm PST
अनुष्का ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विराट के संग अपनी बेहद प्यारी सी तस्वीर बड़े ही अच्छे मैसेज के साथ पोस्ट की है। आपको बता दें कि ये तस्वीर उनकी शादी के समय की है। अनुष्का ने इस तस्वीर के साथ लिखा है, ”किसी दूसरे इंसान से प्यार करना ईश्वर का चेहरा देखने जैसा है – विक्टर हूगो। प्यार सिर्फ एक भावना नहीं है, ये उससे कहीं अधिक ज्यादा है। ये एक मार्गदर्शक, एक प्रस्तावक, पूर्ण सत्य का मार्ग है और मैं बहुत ज्यादा ही भाग्यशाली हूं, जो तुम्हें पाया है।”
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on Dec 10, 2019 at 8:39pm PST
विराट कोहली ने भी अपनी प्यारी सी बीवी के लिए बड़ा ही क्यूट सा मैसेज अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने भी शादी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ”हकीकत में ये केवल प्यार है और कुछ भी नहीं। जब ऊपरवाला आशीर्वाद के रूप में एक ऐसे व्यक्ति का साथ देता है, जिसके साथ आप पूरी जिंदगी एक ही फीलिंग के साथ जी सकते हैं। इसके लिए तुम्हारा आभार।”
शादी से पहले ये दोनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहते थे और अब शादी के इतने समय बाद भी विरुष्का की जोड़ी अपने रिलेशनशिप गोल्स को लेकर चर्चा में बनी रहती है। काम से फुर्सत मिलते ही दोनों कभी घूमने निकल जाते हैं तो कभी डेट प्लान करते नजर आते हैं। हाल ही में दोनों भूटान की यात्रा पर गये थे, जहां की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक छाई हुई थीं। सिर्फ यही नहीं, अनुष्का ने अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ को लेकर कई बार खुलासे किए और बताया कि वे दोनों एक-दूसरे की बातों को अच्छी तरह से सुनते हैं और समझकर ही कोई फैसला लेते हैं। यही वजह है कि दोनों को जब भी काम के बाद समय मिलता है तो वे साथ में एंजॉय करते हैं।
बता दें कि विराट और अनुष्का की मुलाकात 2013 में हुई थी। दोनों ने सबसे पहले एक टीवी ऐड के लिए शूटिंग की थी। तभी से वे अच्छे दोस्त बन गए थे। उसके कुछ समय बाद से ही इनके अफेयर के चर्चे शुरू हो गए थे। इस प्यार को इन्होंने दिसंबर 2017 में एक रिश्ते का नाम दे दिया और दोनों शादी के बंधन में बंध गए। वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुष्का साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ के बाद से बड़े पर्दे पर नहीं दिखी हैं। ये कहा जा सकता है कि उन्होंने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले रखा है। जानकारी के मुताबिक, अनुष्का फिल्म प्रोडक्शन पर फोकस कर रही हैं।
हम दुआ करते हैं कि विरुष्का के बीच का ये प्यार साल दर साल और गहराता रहे। शादी की सालगिरह मुबारक हो अनुष्का-विराट!
अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।i