2021 में दिल चाहता है फिल्म के 20 साल पूरे होने के मौके पर फरहान अख्तर ने फिल्म जी ले जरा की घोषणा की थी। ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा का फीमेल वर्जन माना जा रहा था और इसमें कैटरीना कैफ, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट को लीड रोल के लिए कास्ट किया गया था। इसके बाद से ही फैंस फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक भी फिल्म की शूटिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है लेकिन हाल ही में अपडेट आया है कि तीन में से दो एक्ट्रेस ने इस प्रोजेक्ट से खुद को बाहर करने का फैसला कर लिया है।
दरअसल, फरहान ने इंडस्ट्री की तीन बेस्ट एक्ट्रेस को साथ लाने की कोशिश की थी लेकिन इन में से दो एक्ट्रेस कॉमन शूट डेट्स के लिए वक्त नहीं निकाल पा रही हैं। जानकारी के मुताबिक प्रियंका औऱ कैटरीना 2023 में फिल्म की शूटिंग के लिए अपनी डेट्स फ्री नहीं कर पा रही हैं और इस वजह से उन्होंने फरहान से शूटिंग 2024 में करने के लिए पूछा था। हालांकि, आलिया के पास 2024 में काफी प्रोजेक्ट्स हैं और इस वजह से काफी चर्चाओं के बाद प्रियंका और कैटरीना ने खुद को फिल्म से बाहर करने का फैसला किया है। लेकिन आप परेशान मत होइए क्योंकि फिल्म असल में हो रही हैं और जानकारी के मुताबिक फरहान को पीसी और कैटरीना का रिप्लेसमेंट भी मिल गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फरहान फिल्म के लिए अनुष्का शर्मा और कियारा आडवाणी को कंसीडर कर रहे हैं। अनुष्का ने पहले भी एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ काम किया है और इस वजह से उन्हें ये रोल मिलने की संभावना काफी अधिक है। वहीं प्रियंका की फिल्म से एक्जिट भी कंफर्म हो गई है और कैटरीना अभी भी फिल्म के लिए डेट्स मैनेज करने की कोशिश में लगी हुई हैं और इस वजह से फरहान किसी रिजल्ट पर नहीं पहुंच पाए हैं।
हालांकि, प्रियंका के फिल्म के बाहर हो जाने से हमारा दिल टूट गया है क्योंकि वह काफी वक्त बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली थीं। लेकिन अंत भला तो सब भला है ना और हम उम्मीद करते हैं कि कैटरीना कैफ डेट्स मैनेज कर लें और फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरु हो जाए।