स्टार प्लस के सीरियल ‘अनुपमां’ ने आते ही टीआरपी चार्ट्स के पहले पायदान पर अपनी जगह बना ली। अनुपमां और वनराज के अलावा भी सीरियल के सभी किरदार दर्शकों को बेहद पसंद आते हैं। इन्हीं में से एक है किंजल का किरदार। इस किरदार को एक्ट्रेस निधि शाह (Nidhi Shah) निभा रही हैं। सीरियल में किंजल का किरदार एक अमीर घर की डाउन टू अर्थ लड़की का है, जो हर हाल में अपनी सास के अधिकारों के लिए उनका साथ निभाती है। सीरियल में किंजल के आउटफिट काफी स्टाइलिश होते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि किंजल यानी निधि शाह (Nidhi Shah) रियल लाइफ में भी बेहद स्टाइलिश हैं।
निधि शाह (Nidhi Shah) का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक तस्वीरों से भरा पड़ा है। बता दें कि निधि शाह (Nidhi Shah) मुंबई की ही रहने वाली हैं और उन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू फिल्म ‘मेरे डैड की मारुती’ से किया था।
टीवी पर वे पहली बार साल 2016 में सीरियल ‘जाना न दिल से दूर’ में नज़र आई थीं। मगर उन्हें पहचान मिली राजन शाही के सीरियल ‘अनुपमां’ में किंजल का किरदार निभाकर।
इंस्टाग्राम पर निधि शाह (Nidhi Shah) के 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। हाल ही में निधि शाह गोवा घूमने गई थीं। उनकी गोवा हॉलिडे की तस्वीरें बेहद खूबसूरत स्टाइलिश व स्टाइलिश हैं।
कुछ समय पहले निधि शाह (Nidhi Shah) ने एक ब्राइडल फोटो शूट भी कराया था। इस फोटोशूट में दुल्हन के लिबास में उनकी खूबसूरती बस देखते ही बन रही थी।
निधि शाह (Nidhi Shah) ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद वे टीवी और फिल्मों में हाथ आज़मानें के लिए मॉडलिंग के क्षेत्र में आ गईं।
कुछ समय पहले निधि शाह ने अपने डांस का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें वे मदालसा शर्मा और अनघा भोसले के साथ ‘आशिक बनाया आपने’ गाने पर डांस की जुगलबंदी करती नज़र आई थीं।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!