स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमां’ इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स से होकर गुजर रहा है। जहां एक और शादी के बाद काव्या ने वनराज की लाइफ को कंट्रोल करना शुरू कर दिया है वहीं दूसरी ओर अनुपमां अपनी डांस अकेडमी बनाने के सपने देख रही है। सीरियल में अनुपमां और काव्या की तूतू-मैंमैं भी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। वहीं वनराज एक बार फिर अपनी पहली पत्नी यानी अनुपमां की ओर खिंचा चला जा रहा जा रहा है। मगर ये तो रही सीरियल की बात जो हमें रोज़ नजर आती है। मगर ‘अनुपमां’ के सेट पर इन दिनों कैमरा के पीछे कुछ ऐसा चल रहा है, जो लोगों को दिखाई तो नहीं दे रहा लेकिन उसकी सुगबुगाहट जरूर बाहर आने लगी है। पता चला है कि इन दिनों अनुपमां और वनराज यानी रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई है।
सीरियल के सेट पर आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। ‘अनुपमां’ के सेट पर भी आजकल कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसी जानकारी मिली है कि किसी बात पर रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडेय के बीच तनातनी चल रही है, जिसका असर सेट के बाकी लोगों पर भी हो रहा है। इसके चलते सीरियल की कास्ट दो खेमे में बंट गई है। जहां सुधांशु पांडेय की तरफ मदालसा शर्मा, पारस कालनावत और अनाघा भोसले अपना गुट बना चुके हैं वहीं रूपाली गांगुली, आशीष मल्होत्रा, और मुस्कान बामने दूसरे गुट में शामिल हैं।
इस गुटबाजी का असर बाकी स्टार कास्ट पर भी पड़ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जब शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया, तो सुधांशु पांडेय ने इस प्रोमो को शेयर करते हुए अपनी को-स्टार रूपाली गांगुली का नाम टैग लिस्ट में से हटा दिया। हालांकि अभी तक किसी भी एक्टर की तरफ से इस बात का आधिकारिक बयान नहीं आया है।
वैसा ये पहली बार नहीं है, जब किसी हिट शो के लीड किरदारों के बीच तनातनी का मामला सामना आया हो। इससे पहले भी ‘कसौटी ज़िंदगी की’ के सेट से श्वेता तिवारी और सिज़ेन खान के बीच तनातनी की जानकारी सामने आती थी। वहीं बीच में सीरियल ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक और नायरा यानि शिवांगी जोशी और मोहसिन खान के बीच कोल्ड वॉर की बातें सुनने को मिली थीं। मगर बाद में दोनों जब साथ में नजर आये तो इन बातों पर पूर्णविराम लग गया।
देखना दिलचस्प रहेगा कि ‘अनुपमां’ के सेट पर चल रही यह गुटबाजी क्या रंग लाती है और ये एक्टर्स कितने दिन तक एक दूसरे से अपनी कोल्ड वॉर जारी रखते हैं। या फिर दोनों साथ आकर इस जानकारी का खंडन करते हैं।
ADVERTISEMENT
MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!