ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Viral Video: अनुपमां बनीं परमसुंदरी, बा संग किया गाने पर धमाकेदार डांस

Viral Video: अनुपमां बनीं परमसुंदरी, बा संग किया गाने पर धमाकेदार डांस

स्टार प्लस का फेमस सीरियल ‘अनुपमां’ इन दिनों कई ट्विस्ट एंड टर्न्स से होकर गुजर रहा है। इस शो को राजन शाही प्रोड्यूस कर रहे हैं। सीरियल में इन दिनों अनुपमां के साथ बैंक फ्रॉड का ट्रैक दिखाया जा रहा है। जहां बैंक से 20 लाख का लोन लेने के चक्कर में अनुपमां के साथ फ्रॉड हो जाता है और उसे अब 20 के  बजाय 40 लाख भरने हैं। मगर पर्दे पर जहां अनुपमां 40 लाख के सदमे से गुजर रही हैं वहीं पर्दे के पीछे अनुपमां अका रुपाली गांगुली बन गई हैं परमसुंदरी। दरअसल, रुपाली गांगुली ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे बा यानी अल्पना बूच के साथ इस गाने पर ठुमके लगाती हुई नजर आ रही हैं। यह वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

सीरियल ‘अनुपमां’ में रुपाली गांगुली एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने पति से धोखा खाने के बाद खुद के प्यारों पर खड़ा होकर दिखाती है। पर्दे की ज़िंदगी से अलग असल ज़िंदगी में रुपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। अपने फैंस के लिए रुपाली समय-समय पर इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने कई वीडियोज शेयर करती रहती हैं। हाल ही में रुपाली ने शो की बा यानि अल्पना बूच संग ‘मिमी’ फिल्म के गाने परमसुन्दरी पर शानदार डांस किया, जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम आकउंट पर शेयर किया है। 

इस वीडियो में रुपाली और अल्पना परमसुन्दरी गाने पर बेहद शानदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं। दोनों ने 15 अगस्त के ट्रैक वाले कॉस्ट्यूम पहने हुए हैं। इन्हीं कॉस्ट्यूम में दोनों गाने पर थिरक रही हैं। देखिये रुपाली गांगुली और अल्पना बूच का ये परमसुन्दरी डांस। 

इससे पहले रुपाली गांगुली ने अपने पति के साथ भी एक कपल चैलेंज का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दोनों एक-दूसरे के ऊपर किये गए कुछ मजेदार सवालों के जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। ये वीडियो काफी फनी था। 

ADVERTISEMENT

POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!

24 Aug 2021
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT