फेमस टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) इन दिनों ‘अनुपमा’ (Anupamaa) टीवी धारावाहिक में काम कर रही हैं। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। काफी समय तक अनुपमा ने टीआरपी लिस्ट में टॉप पर अपना पोजिशन बनाए रखा। सीरीज में एक मां की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस शो में एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ‘अनुपमा’ के रोल में नजर आ रही हैं। लेकिन इस शो को करने से पहले रूपाली ने काम से एक बड़ा ब्रेक ले लिया था।
जी हां, रूपाली गांगुली ने मैटरनिटी ब्रेक के 7 साल बाद सीरियल्स में अपनी वापसी की है। पूर्व में भी कई मुख्य किरदार निभा चुकी रूपाली के लिए 40 की उम्र में लीड रोल करना कितना चैलेंजिंग रहा और उनके पति अश्विन कुमार वर्मा का कितना सपोर्ट रहा इस पर उन्होंने अपने विचार शेयर किये हैं।
40 की उम्र लीड रोल निभाना बहुत चैलेंजिंग है
एक मीडिया इंटरव्यू में रुपाली गांगुली ने कहा, ‘मैंने सीरियल ‘परवरिश’ अपनी प्रेग्नेंसी के चलते छोड़ा था और फिर मैं अपने बच्चे की परवरिश में लग गई। मैंने इसके हर पल को इंजॉय किया है। 40 से ज्यादा की उम्र और 26 इंच की कमर न होने के बाद भी लीड रोल निभाना कई बार काफी चैलेंजिंग हो सकता है। मैं हमेशा उम्मीद करती थी कि ये दर्शकों को पसंद आए। आप किसी शो का भविष्य नहीं तय कर सकते लेकिन मैं अब भी विश्वास नहीं कर पा रही हूं कि ये सब मेरे साथ हो रहा है और मैं बस यही आशा करती हूं कि ये बुलबुला फूटे न।’
पॉजिटिव रोल से ऊब चुकी थी
रुपाली 7 साल बाद अपने कमबैक पर बात करती हुई कहती हैं, ‘मैं बहुत खुशनसीब महसूस करती हूं और आभारी हूं कि सात साल बाद मुझे इस तरह की भूमिका के साथ टीवी पर वापसी करने और खुद को साबित करने का मौका मिला। मैं कुछ शानदार शोज़ का हिस्सा रहा हूं और मैंने दिल है की मानता नहीं में डबल रोल और संजीवनी में एक नकारात्मक भूमिका सहित शानदार किरदार निभाए हैं क्योंकि मैं पॉजिटिव रोल निभाने से ऊब चुकी थी। तब मेरे पास कई नेगेटिव किरदार आए लेकिन मैं खुद को दोहराना नहीं चाहती थी। हर कलाकार उस एक भूमिका का इंतज़ार करता है, जिससे लोग आपके काम को पहचानने लगते हैं और इस फैक्ट को स्वीकार करते हैं कि आप एक अच्छे कलाकार हैं।’
ADVERTISEMENT
पति ने छोड़ी नौकरी
रूपाली गांगुली अपने शानदार कमबैक का श्रेय अपने पति को दिया है। रूपाली ने बताया है कि अगर उन्हें पति का साथ नहीं मिलता तो शायद वो कमबैक करने में नाकामयाब रहतीं। वो कहती हैं, ‘मैंने परवरिश को प्रेग्नेंसी की वजह से छोड़ दिया था। डिलीवरी के बाद मैं अपने घर और बेटे का ध्यान रखने में व्यस्त हो गई थी। मैंने उस दौरान बिताया हर लम्हा एन्जॉय किया। जब राजन शाही ने मुझे अनुपमा के लिए एप्रोच किया, तो एक एक्टर के तौर पर मैं काफी एक्साइटिड हो गई। जब मैंने अपने पति से इस बारे में बात की तो उन्होंने मुझसे कहा कि मुझे अभी भी एक एक्टर के तौर पर वो सम्मान नहीं मिला है, जो मिलना चाहिए। उन्होंने मुझे शो साइन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने काम से ब्रेक लिया ताकि मैं काम कर पाऊं। उन्होंने मेरे सपनों को उड़ान दी।’
बता दें रूपाली गांगुली ने अपने अभिनय करियर के दौरान ‘संजीवनी’, ‘परवरिश’, ‘साराभाई VS साराभाई’ जैसी कई सुपरहिट सीरीज में काम किया है। लेकिन कुछ समय के लिए वह छोटे पर्दे से गायब हो गईं। 7 साल बाद अनुपमां धारावाहिक से उनकी दमदार वापसी हुई है।