ADVERTISEMENT
नच बलिए 10ः अनुपमां लगाएगी पति संग ठुमके, इन सेलिब्रिटी कपल्स को भी मिला शो का ऑफर
छोटे पर्दे पर इन दिनों सीरियल ‘अनुपमां’ छाया हुआ है। टीआरपी चार्ट पर भी यह सीरियल लगातार नंबर 1 की पोजीशन बरकरार रखे हुए है। सीरियल में अनुपमां का किरदार निभा रही हैं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली, जो अपनी बेहतरीन एक्टिंग के बल पर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। उनकी लोकप्रियता को देखते हुए अब कई रियलिटी शो के ऑफर भी उनके पास आने शुरू हो गए हैं। इन्हीं में से एक है, डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए’। ऐसी जानकारी मिल रही है कि अनुपमां यानी रुपाली गांगुली को उनके पति अश्विन वर्मा के साथ ठुमके लगाने के लिए ‘नच बलिए 10’ में अप्रोच किया गया है।
छोटे पर्दे के पॉपुलर डांस रियलिटी शो ‘नच बलिए 10’ की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। इसका नया सीजन टीवी पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। ऐसे में हर बार की तरह इस बार भी मेकर्स ने टीवी इंडस्ट्री के कई मशहूर सेलिब्रिटी कपल्स को अप्रोच करना शुरू कर दिया है। इसी लिस्ट में अनुपमां यानी रुपाली गांगुली और उनके पति अश्विन वर्मा का नाम भी शामिल है। हालांकि अभी तक रुपाली गांगुली और उनके पति की तरफ से इस ऑफर पर कोई जवाब नहीं आया है। वहीं सूत्रों की मानें तो दोनों के इस शो में शामिल होने की बड़ी संभावना है।
आपको बता दें सीरियल में अनुपमां को एक कुशल क्लासिकल डांसर दिखाया गया है। ऐसे में पति अश्विन वर्मा के साथ रुपाली गांगुली को रियल लाइफ में ठुमके लगाते देखना काफी दिलचस्प होगा। वैसे रुपाली गांगुली और अश्विन वर्मा के साथ टीवी इंडस्ट्री के और भी कई मशहूर कपल्स को इस शो के लिए अप्रोच किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में शादी के बंधन में बंधे दो कपल्स यानी आदित्य नारायण-श्वेता अग्रवाल और गौहर खान-ज़ैद दरबार को भी ‘नच बलिए 10’ के लिए अप्रोच किया गया है।
इनके अलावा सीरियल ‘दीया और बाती हम’ फेम दीपिका सिंह को भी उसके पति रोहित राज गोयल के साथ शो में पार्टिसिपेट करने का ऑफर मिला है। आपको बता दें अगर दीपिका सिंह इस शो में पार्ट लेती हैं तो उनके शो जीतने के बहुत बड़े चांसेस हैं। क्योंकि रियल लाइफ में दीपिका सिंह काफी अच्छी डांसर हैं। दीपिका अपने डांस वीडियो अक्सर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। इन वीडियोज में दीपिका सिंह का डांस बस देखते ही बनता है।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
04 Mar 2021
ADVERTISEMENT