ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Anupama Upcoming Twist: छोटी को अपने साथ ले जाती है माया, बा की ये भविष्यवाणी हो जाती है सच

Anupama Upcoming Twist: छोटी को अपने साथ ले जाती है माया, बा की ये भविष्यवाणी हो जाती है सच

अनुपमा (Anupama) टीवी के सबसे मशहूर सीरियल में से एक है। पिछले काफी वक्त से ये केवल टीआरपी चार्ट में ही टॉप पर नहीं है बल्कि दर्शकों के दिल पर भी राज कर रहा है। इसका कारण शो में आने वाले नए-नए ट्विस्ट और टर्न हैं जो कहानी से लोगों को जोड़े रखने में और लोगों की दिलचस्पी बनाए रखने में मदद करते हैं। सीरियल की करंट स्टोरीलाइन अनुपमा यानी की रुपाली गांगुली, अनुज कपाड़िया यानि की गौरव खन्ना के ऊपर आधारित है जहां दोनों के बीच छोटी अनु को लेकर लड़ाई हो रही है। वहीं माया आ जाती हैं और दावा करती हैं कि वह छोटी अनु की बायलॉजिकल मां हैं और वह अपनी बेटी को वापस चाहती हैं तो क्या इसमें वह सफल हो पाएंगी।

अनुपमा को माया से लगा बड़ा झटका

दरअसल, शो का आने वाला ट्रैक अनुपमा के लिए काफी शॉकिंग होने वाला है। अनुज कपाड़िया से अपने प्यार का इजहार करने के बाद माया को कपाड़िया मेंशन से बाहर जाने के लिए कह दिया गया था। इसके बाद अब नए एपिसोड में हम देखेंगे कि किंजल, बा को सारी चीजें बताती हैं। इसके बाद बा भविष्यवाणी करती हैं कि माया कुछ ऐसा करेंगी जिससे अनुपमा और अनुज को बहुत बड़ा झटका लगेगा और अब ऐसा लगता है कि उनकी भविष्यवाणी सच हो रही है।

आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि माया इसी तरह का एक कदम उठाती हैं। दरअसल, वह छोटी अनु को अपने साथ लेकर कपाड़िया मेंशन से चली जाती हैं और अनु और अनुज के लिए एक गुडबाय नोट छोड़ देती हैं। यहां देखें आने वाले एपिसोड में क्या होगा।

हां, इससे अनुपमा के फैंस को कुछ नए ट्विस्ट और टर्न की उम्मीद हो गई हैं। अच्छे दिन अनुपमा के लिए कुछ ज्यादा वक्त तक नहीं टिक पाए। इसी बीच अनुज कपाड़िया अनु के लिए स्पेशल बर्थडे प्लान करते हैं और दोनों को बैक टू नॉर्मल अंदाज में देखने का हम इंतजार नहीं कर सकते हैं लेकिन माया का प्लान दोनों की खुशियों पर पानी फेर देता है।

ADVERTISEMENT
09 Mar 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT