home / एंटरटेनमेंट
Anupama: वनराज को हुआ अनु की कीमत का एहसास, तो तोषू की बिगड़ती हालत से परेशान हुआ शाह परिवार

Anupama: वनराज को हुआ अनु की कीमत का एहसास, तो तोषू की बिगड़ती हालत से परेशान हुआ शाह परिवार

अनुपमा लोगों के दिलों पर राज कर रहा है और इसके पीछे कई कारण हैं। राजन शाही का यह शो हमेशा किसी न किसी कारण चर्चाओं में बना रहता है और साथ ही यह लोगों के दिलों पर भी काफी वक्त से राज कर रहा है। फैंस को शो की स्टोरीलाइन काफी पसंद है और अनुपमा की जिंदगी में जिस तरह से ड्रामा अनफोल्ड हो रहा है, इसे देखना भी फैंस काफी पसंद करते हैं। दरअसल, पिछले काफी वक्त से अनु कपाड़िया परिवार और शाह हाउज के बीच में बैलेंस करने की कोशिश में लगी हुई है। वह अनुज कपाड़िया से शादी तो कर लेती हैं लेकिन उनके बच्चे शाह परिवार में ही हैं और इस वजह से वह अपने अतीत से अभी भी जुडी हुई हैं। फिलहाल शो का ट्रैक तोषू के इर्द-गिर्द घूम रहा है, जिन्हें पैरालिसिस अटैक आया है। शाह को उनकी देखभाल करने में काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है और इन सब चीजों के बीच ही वनराज को अनुपमा की कीमत का अहसास होता है।

अनुपमा के बारे में बात करते हैं वनराज

शो के आने वाले एपिसोड में वनराज, बा से अनुपमा के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं। वह कहते हैं कि वह इस घर में होती थी तो कोई परेशानी नहीं होती थी। यहां तक कि घर के सदस्यों को कभी यह पता ही नहीं चलता था कि घर में कोई परेशानी है और वह खुद ही सारी चीजों का ध्यान रख लेती थीं। इसके बाद बा कहती हैं कि हमें कुछ दिनों के लिए अनुपमा को बुला लेना चाहिए लेकिन वनराज मना कर देते हैं और कहते हैं कि अब अनुपमा की अपनी जिंदगी हैं और वह अनुज कपाड़िया के साथ हैं और उसे माया को भी हैंडल करना है।

दोनों बात कर ही रहे होते हैं कि अचानक से उन्हें कुछ गिरने की आवाज आती है और जब वो देखते हैं तो पता चलता है कि तोषू बेड से नीचे गिर गया है और इस वजह से उसके सिर में चोट आई है। इस कारण घर में पैनिक वाला माहौल हो जाता है और तोषू बेहोश हो जाता है। वनराज डर जाता है और उन्हें लगता है कि उनका बेटा नहीं रहा।

इतना ही नहीं आने वाले एपिसोड में बर्खा, अनुपमा और अनुज को माया की इंटेशन को लेकर वॉर्निंग देती है। वह कहती हैं कि माया पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। वह माया को अनु और अनुज के कमरे में झांकते हुए भी पकड़ लेती हैं। हालांकि, इस पर माया कहती हैं कि बर्खा हैलुसिनेट कर रही है।

ADVERTISEMENT

अब आगे रुपाली गांगुली का शो क्या मोड़ लेता है यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

14 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text