home / एंटरटेनमेंट
Anupama Twist: अनुज बिजनेस में करेंगे वापसी, किंजल के लिए शाह परिवार में रुकने का फैसला करती है अनुपमा

Anupama Twist: अनुज बिजनेस में करेंगे वापसी, किंजल के लिए शाह परिवार में रुकने का फैसला करती है अनुपमा

अनुपमा सीरियल इंडियन टेलीविजन की दुनिया में नंबर 1 शो है और इस शो की स्टोरी फैंस को काफी पसंद आ रही है। अनुपमा (रुपाली गांगुली) और अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की लव स्टोरी को फैंस बहुत ही पसंद कर रहे हैं। बीती रात को दोनों ने सोशल मीडिया पर एक लाइव सैशन किया जो #MaAn फैंस को काफी अच्छा लगा। इसमें दोनों ने बताया कि अनुज, बिजनेस संभालने वापस जाने वाले हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा क्या वह वनराज से कपाड़िया एंपायर वापस ले पाएंगे कि नहीं।

वहीं दूसरी ओर वनराज, अनुपमा को कहते हैं कि उनकी जरूरत शाह परिवार में है। किंजल की प्रेगनेंसी में आई कॉम्प्लिकेशन के कारण घर में अनुपमा की जरूरत होती है। ऐसा लग रहा है कि किंजल को एन्जाइटी अटैक्स आने लगे हैं। एन्जाइटी अटैक्स की वजह से उन्हें परेशानी हो रही है और वनराज, अनुपमा को बोलते हैं कि किंजल को उनकी जरूरत है। ऐसा लग रहा है कि राखी दवे किंजल के लिए मेल डॉक्टर को बुलाकर लाती हैं लेकिन बा नहीं चाहती है कि कोई मेल डॉक्टर किंजल का चैकअप करे। इस वजह से घर में काफी परेशानी का माहौल बना हुआ है। अनुपमा इस वजह से किंजल के साथ रहने का फैसला करती है और फिर वह किंजल को अस्पताल लेकर जाती हैं।

वहीं दूसरी ओर अनुज, अनुपमा के घर आने का इंतजार कर रहे होते हैं। उन्होंने खाना नहीं खाया होता है और वह अनुपमा के लिए परेशान होते हैं। ऐसा लगता है कि वह अनुपमा को शाह परिवार में वापस जाने को लेकर थोड़ा परेशान हैं। वहीं दूसरी ओर पारितोष के एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर के बारे में भी कुछ समय में राखी दवे को पता चलने वाला है। वहीं फैंस सोच रहे हैं कि अनुपमा को कब तक उनकी जरूरत के लिए शाह परिवार में वापस जाते रहना होगा।

09 Mar 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text