अनुपमा के फैंस को कभी कोई डल मोमेंट देखने को नहीं मिला है। यह शो लोगों के दिलों की धड़कनों पर छाया हुआ है और नियमित रूप से टीआरपी चार्ट्स में अपनी जगह बनाए हुए हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की केमिस्ट्री को फैंस बेहद पसंद करते हैं। दोनों अनुपमा और अनुज कपाड़िया का किरदार निभा रहे हैं और फैंस उन्हें MaAn बुलाते हैं। दोनों एक दूसरे के साथ हमेशा खड़े रहते आए हैं और यही चीज फैंस को बहुत पसंद है। इसी बीच अनुपमा के नए एपिसोड में अनुज की अनुपमा से इसलिए लड़ाई हो जाती है क्योंकि उनका मानना है कि वह शाह परिवार को बहुत इंपोर्टेंस देती हैं। इस सीन को देख फैंस की आंखो में आंसू आ गए।
MaAn फैंस ने अनु और अनुज की लड़ाई पर किया रिएक्ट
ट्विटर पर MaAn फैंस अपनी असहमति जाहिर कर रहे हैं लेकिन वो खुश भी हैं कि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के बीच यह लड़ाई हुई। कई फैंस का मानना है कि अनुपमा को बांउंड्री सेट करने की जरूरत है, खासकर तब जब बात शाह परिवार की आती है। वह अब कपाड़िया हैं और उन्हें अब अपने परिवार पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, प्रोमो में दोनों एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आते हैं और लगता है कि लड़ाई के बाद दोनों के बीच पैचअप हो गया है। दोनों का गले लगना और दोनों की अटेचमेंट को देख MaAn फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं।
यहां देखें अनुपमा फैंस के ट्वीट्स:
अनुज ने अब अनुपमा को बांउड्री सेट करने के लिए कहा है लेकिन क्या सही में अनुपमा ऐसा कर पाएंगी?