New Twist: तोषू की कंडिशन को देख अनुपमा का हुआ बुरा हाल तो बर्खा की बात सुन माया से इन्सिक्योर हुई अनु
टीवी शो अनुपमा सभी के दिलों पर राज कर रहा है। इसकी स्टोरी लाइन से लेकर किरदारों और एक्टिंग तक सभी चीजों को फैंस काफी पसंद करते आ रहे हैं। फिलहाल शो की स्टोरीलाइन अनुपमा और शाह परिवार पर टिकी हुई है और तोषू को पैरालिसिस स्ट्रोक आता है और इस वजह से शाह परिवार काफी मुश्किलों में होता है। वहीं दूसरी ओर कपाड़िया हाउज में भी अनु, छोटी अनु की जिम्मेदारी अपने सिर पर ले लेती है लेकिन बता दें कि माया भी घर में ही है। ऐसा लगता है कि माया इस मौके का फायदा अनुज कपाड़िया के नजदीक आने के लिए कर रही हैं। लेकिन क्या अनुपमा ऐसा होने देगी?
अनुपमा में आएगा नया ट्विस्ट
यह देखा जा सकता है कि अनुपमा को कहीं न कहीं इन्सिक्योरिटी महसूस होने लगी है। आने वाले एपिसोड में अनुपमा, अनुज को माया के साथ कार में देखेंगी और दोनों छोटी अनु को स्कूल छोड़ने जाते हुए दिखाई देंगे। जैसे ही वह घर पहुंचती हैं तो बर्खा और अन्य सदस्य तोषू के स्वास्थ्य के बारे में सवाल करते हैं। उन्हें अनु से सिंपथी होती है और वो कहते हैं उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। अनुपमा कहती हैं कि उन्हें पता है कि कपाड़िया परिवार में सभी लोग हैं छोटी अनु का ध्यान रखने के लिए। इस पर बर्खा कहती हैं कि माया भी यहां छोटी अनु का ध्यान रखने के लिए हैं। ऐसा लगता है कि जैसे बर्खा को माया की इंटेंशन समझ आ गई हो औऱ वह अनुपमा को अपनी शादी पर ध्यान देने की हिंट दे रही हों।
वहीं दूसरी ओर अनुपमा अस्पताल में तोषू की हालत को देखकर पूरी तरह से टूट जाती हैं। वह इस दौरान अनुज कपाड़िया से वीसी पर बात भी कर रही होती हैं और वह उन्हें शांत करने की कोशिश करते हैं और कहते हैं कि तोषू के बारे में परेशान न हो। अनुज इस दौरान अनुपमा से अस्पताल में मिलने आने के लिए भी कहते हैं।
ऐसे में क्या अनुपमा अपनी शादी को बचा पाने में कामयाब होंगी? शो में अब आगे क्या होगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।