ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
अनुपमा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और इमली, जानें आपके पसंदीदा सीरियल में आज आएगा कौन सा ट्विस्ट

अनुपमा, बड़े अच्छे लगते हैं 2 और इमली, जानें आपके पसंदीदा सीरियल में आज आएगा कौन सा ट्विस्ट

पिछले कुछ सालों में टीवी देखने वाले लोगों की तादाद काफी बढ़ गई है। अनुपमा, इमली और गुम है किसी के प्यार में जैसे सीरियल काफी ट्रेंडिंग हैं और दर्शकों को ये काफी पसंद आ रहे हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपके पसंदीदा शो में आज कौन सा नया ट्विस्ट आने वाला है। 

अनुपमा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में गुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा, अनुज कपाड़िया के घर जाती हैं। वहां अनुज, अनुपमा को शायरी सुनाता है। इस पर वनराज, अनुपमा से काफी नाराज हो जाते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें अनुज कपाड़िया के साथ अपने फाइव स्टार प्रोजेक्ट पर ध्यान देना है और साथ ही अपने कैफे को भी मैनेज करना है। वह तय करते हैं कि वह अनुपमा द्वारा सुझाए गई चीजों को कैफे के मेन्यू से हटा देंगे। 

हमने देखा है कि अनुज किस तरह से जीके को बताते हैं कि अनुपमा और उनकी इक्वेशन एकदम प्रोफेशनल है। उनका कहना है कि वह उनके निजी जीवन में हस्तक्षेप नहीं कर सकते, लेकिन अगर कोई उनके लिए पेशेवर मोर्चे पर परेशानी पैदा करने की कोशिश करता है तो इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

इमली

इमली और आदित्य का रिश्ता परेशानियों का सामना करता है क्योंकि उन्हें मीडिया ऑफिस में उनकी पॉजिशन से हटा दिया जाता है। हम उन्हें इमली पर चिल्लाते हुए देखेंगे जब वह इमली पर इल्जाम लगाएंगे कि इमली ने उनका करियर तबाह कर दिया और पर्सनल लाइफ में भी परेशानियां खड़ी कर दी हैं। इमली को भी उनके कॉलेज से एक्सपैल कर दिया जाता है क्योंकि उन्होंने पीकर ड्रामा किया था। 

ADVERTISEMENT

ये रिश्ता क्या कहलाता है

हम देखेंगे कि पूरा गोयनका परिवार सीरत (शिवांगी जोशी) के गर्भवती होने पर हंगामा करता है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे कि सीरत बॉक्सिंग रिंग में बेहोश हो जाती है। सीरत को गर्भवती होने के बाद भी कार्तिक बॉक्सिंग रिंग में जाने देता है और इस वजह से परिवार के लोग कार्तिक पर गुस्सा हो जाते हैं। 

गुम है किसी के प्यार में

गुम है किसी के प्यार में हम देखेंगे कि विटार, साई को कहते हैं कि वह उनसे प्यार करते हैं और नई शुरुआत करना चाहते हैं। साई कहती हैं कि अब से चवन निवास में कोई भी खाना बर्बाद नहीं करेगा। 

बड़े अच्छे लगते हैं 2

बड़े अच्छे लगते हैं 2 में हम सभी देखेंगे कि प्रिया अपना कॉन्ट्रेक्ट साइन करती है। आने वाले एपिसोड में राम, प्रिया की मदद करते हुए दिखाई देते हैं। 

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

ADVERTISEMENT
22 Sep 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT