अनुपमा का करंट ट्रैक फिलहाल पूरी तरह से अनु और अनुज के बीच की लड़ाई पर आधारित है। दोनों की शादी पर भी खतरा मंडरा रहा है क्योंकि अनुज का मानना है कि छोटी अनु के दोनों की जिंदगी से जाने का कारण अनुपमा हैं। शो के नए एपिसोड में आप देखेंगे कि दोनों अनुज और अनु गायब हैं और शाह परिवार दोनों को ढूंढने जाता है। बाद में अनुज और अनु दोनों ही शाह परिवार को एक मंदिर में मिलते हैं। इस दौरान वनराज, अनुपमा को एक प्रपोजल देते हैं और इस से अनुपमा पूरी तरह से हैरान रह जाती हैं। दरअसल, वनराज, अनुपमा को शाह परिवार में वापस आने को कहते हैं। वह अनुपमा को वापस आने को कहते हैं और अनुज के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। वह कहते हैं कि उन्होंने अनु को अनुज पर भरोसा न करने को कहा था और अब उनकी बात सच हो रही है।

इस पर अनुपमा काफी नाराज हो जाती हैं और वनराज को कड़ा जवाब देते हुए कहती हैं कि वह वापस उनके पास नहीं आएंगी और अनुज के लिए गलत बातें बोलने पर भी अनुपमा उन्हें जवाब देती हैं। वहीं दूसरी ओर अनुज पूरी तरह से टूट गया है। वह अपनी बेटी को बहुत याद कर रहा है और इस वजह से वह छोटी अनु को लेकर हलूसिनेशन करने लग जाता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुज को खुद का ही वर्जन दिख रहा है जो उनकी गलती का उनको एहसास दिला रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुज की ऑल्टर ईगो को दिखाया जाएगा जो उन्हें उनकी गलती का एहसास दिलाएगी।

इतना ही नहीं शो में कुछ नए करेक्टर्स की भी एंट्री होने वाली है। साथ ही अनुपमा को जल्द ही फैंस पॉलिटिक्स में एंटर करते हुए देखेंगे। हालांकि, इस पर अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आया है। वहीं दूसरी ओर अनुज कपाड़िया के गायब होने के बाद बर्खा और अंकुश खुद को उनके बिजनेस का नया बॉस बताने लग जाते हैं और वो अनुज कपाड़िया के बिजनेस का जिम्मा अपने ऊपर ले लेते हैं। इस दौरान हो सकता है कि पाखी बीच में आएं और अनुज के बिजनेस को बर्खा और अंकुश के हाथ में आने से बचाने की कोशिश करें।
ऐसे में अब ये कहना गलत नहीं होगा कि अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काफी ड्रामा देखने को मिलने वाला है। साथ ही क्या अनुज और अनु दोबारा साथ में आएंगे कि नहीं यह देखना भी काफी दिलचस्प होगा।