ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Anupama

Anupama: शाह परिवार को बेइज्जत करने के लिए राखी ने चली चाल, काव्या और वनराज के रिश्ते में आई दरार

टीवी की दुनिया का मशहूर शो अनुपमा, नियमित रूप से चर्चाओं में बना रहता है। चाहे शो की कहानी हो या फिर इसके करेक्टर, हर किसी को फैंस बेहद ही पसंद करते हैं और किसी ना किसी कारण से सुर्खियों का हिस्सा बना रहता  है। अनुपमा की जिंदगी में हमेशा ही तरह कोई ना कोई परेशानी आती ही रहती है। दरअसल, अनुपमा ने अपनी डांस एकेडमी शुरू की और इसमें उसने वनराज को अपना कैफे खोलने के लिए भी जगह दी है। हालांकि, काव्या और राखी को शाह परिवार में शांति का माहौल कुछ खास पसंद नहीं आया और उन्होंने कैफे के पैंफलेट बांटने के दौरान शाह परिवार को बेइज्जत करे की तैयारी की। 

शो के अगले एपिसोड में अनुपमा कैफे जाने से इंकार कर देती है और अपनी डांस क्लासेज के लिए चली जाती है। तभी कैफे में एक कस्टमर आता है और अनुपमा द्वारा बनाए गए कीटो सैंडविच का आर्डर देता है। अनुपमा के कैफे में ना होने के चलते बा सैंडविच बनाती हैं। वह कहती हैं कि अनुपमा ने उन्हें सैंडविच बनाना सिखाया है, ताकि यदि कोई कस्टमर आए तो वह उसे सैंडविच बना कर दे सकें। 

इसके बाद अचानक से राखी कैफे में विजिट करने आ जाती है। वह कहती है कि उन्होंने कुछ कस्टमर भेजे थे और ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। इसके बाद राखी वनराज को पैसों की मदद करने का ऑफर देती है। हालांकि, वनराज मदद लेने से साफ मना कर देता है लेकिन काव्या तुरंत ही राखी की मदद को स्वीकार कर लेती है। राखी हर कोशिश करती है कि उनकी बेटी किंजल  बिना किसी परेशानी में पड़े, शाह परिवार को छोड़ कर चली जाए। 

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में काव्या की जल्दबाजी का असर वनराज और उसके रिश्ते में दराद पैदा करता हुआ नजर आएगा। अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होने वाला है कि राखी का प्लान कामयाब होता है कि नहीं। 

ADVERTISEMENT

यहां आपको ये भी बता दें कि शो में जल्द ही एक नई एंट्री भी होने वाली है। रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द हीह शो में सुनीता राय की एंट्री होगी।

POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किन केयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।

27 Jul 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT