Anupama Big Twist: इस वजह से अनु ने पाखी को मारा थप्पड़ और निकाल दिया कपाड़िया हाउस से बाहर
अनुपमा को बेटी पाखी के संगीत के दौरान एक शॉकिंग बात पता चली और पाखी ने ऐसा कपाड़िया परिवार के खिलाफ काम किया था, जिसकी वजह से अनु, पाखी को घर से बाहर निकाल देती हैं। दरअसल, पाखी का किरदार इस वक्त फैंस के बीच में सबसे हेटिड परिवार के सदस्य का किरदार हैं और दर्शकों को उनका एरोगेंस और एटीट्यूड भी कुछ खास अच्छा नहीं लगता है। पाखी, अनुज से शानदार शादी कराने की डिमांड करती हैं और अनुज भी उन्हें मना नहीं कर पाते हैं क्योंकि वह अनुपमाक की बेटी है और इस चीज का वह पूरा फायदा उठाती हैं। वहीं अनुपमा, पाखी को कहती हैं कि उन्होंने अधिक मेहता से भाग कर शादी कर ली है और इश वजह से उनकी किसी भी डिमांड को पूरा नहीं किया जाएगा और उन्हें जो मिल रहा है, उसमें खुश रहना चाहिए।
हालांकि, पाखी तो पाखी हैं और लगता है कि अनुज भी पाखी की बातों में आ गए क्योंकि वह कपाड़यिा मेंशन में लेविश संगीत का आयोजन करते हैं लेकिन आने वाले ट्विस्ट में आप देखेंगे कि अनुपमा, पाखी को शाह और कपाड़िया परिवार के सामने थप्पड़ मारती हैं। यहां तक कि वनराज भी अनुपमा से पूछते हैं कि उन्होंने ऐसा क्यों किया लेकिन अनुपमा कहती हैं कि पाखी ने अपने जीवन में कभी किसी रिश्ते की इज्जत नहीं की और इस वजह से उन्हें अपनी जिंदगी में जो करना है खुद ही करना है और इसके साथ ही वह पाखी और अधिक को आधी रात को घर से बाहर निकाल देती हैं।
क्या आपको लगता है कि अनुपमा इस बार सही हैं? रुपाली गांगुली ने खुद भी यह अपकमिंग ट्विस्ट शेयर किया है और फैंस से पूछा है कि क्या वो उनसे सेहमत हैं।