home / एंटरटेनमेंट
Anupama Shocking Twist: अनुज से अलग होने का फैसला करती हैं अनु तो अपनी पहली पत्नी को वापस लाना चाहते हैं वनराज

Anupama Shocking Twist: अनुज से अलग होने का फैसला करती हैं अनु तो अपनी पहली पत्नी को वापस लाना चाहते हैं वनराज

अनुपमा टीवी के सबसे हिट सीरियल में से एक है और दर्शकों को यह सीरियल अभी तक बांध कर रखे हुए है। साथ ही अपने सीरियल को दिन पर दिन अधिक इंट्रस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स भी कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो के करंट एपिसोड में अनुपमा, अनुज-छोटी अनु और शाह परिवार के बीच फंसी हुई दिखाई दीं।

वहीं दूसरी ओर माया भी अनुज और छोटी अनु को, अनुपमा से दूर करने की कोशिश करते हुए नजर आई। अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अब दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है क्योंकि शो का नया एपिसोड आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा।

अनुज से अलग होने का फैसला लेती हैं अनु

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु देखती हैं कि माया और अनुज के बीच का बोन्ड काफी मजबूत होता जा रहा है और इस वजह से अनु का दिल टूट जाता है। ऐसे में वह खुद ही अनुज और माया के बीच से जाने का फैसला कर लेती हैं।

वनराज से रिश्ता तोड़ लेती है काव्या

काव्या, वनराज पर अपना करियर खराब करने का आराप लगाती हैं। वह वनराज को कहती हैं कि वह उन्हें हाथ भी ना लगाएं क्योंकि उन्हें लगता है कि अब वह कोई अजनबी हैं। साथ ही काव्या यह भी कहती हैं कि अब वह वनराज से प्यार नहीं करती हैं। बा दोनों के बीच की बातचीत सुन लेती हैं और काव्या वनराज के साथ सारे रिश्ते खत्म कर लेती है। इसके बाद लीला तय करती है कि वह वनराज की जिंदगी में अनुपमा को वापस लेकर आएंगी।

ADVERTISEMENT

वनराज के साथ चीजें सही करने की कोशिश करती हैं अनुपमा

आने वाले एपिसोड में अनुज, अनु को फोन करते हैं क्योंकि उन्हें अनु की याद आ रही होती है। इस पर वह काफी एक्साइटिड हो जाती हैं कि वह अनुज और छोटी अनु से बात कर पाएंगी। हालांकि, स्क्रीन के सामने माया आ जाती हैं और उन्हें देखकर अनु को काफी बुरा लगता है। वहीं दूसरी ओर अनुपमा को वनराज पर चिल्लाने को लेकर भी बुरा महसूस होता है और इस वजह से वह वनराज और काव्या से चीजें क्लीयर करने जाती हैं।

वनराज के प्रपोजल से भड़के अनुज

तोषू के लिए मेल नर्स रखने का फैसला करती हैं अनुपमा तो लीला कहती हैं कि उनके पोते की देखभाल के लिए किसी अजनबी को रखने की जरूरत नहीं है। अनुपमा बाद में अनुज को वनराज के प्रपोजल के बारे में बताती हैं और कहती हैं कि वह उन्हें वापस अपनी जिंदगी में चाहते हैं। इस पर अनुज काफी नाराज हो जाते हैं और गुस्से में नजर आते हैं।

22 Feb 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text