ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Anupama Promo: अनुज और अनु की हालत देख टूटा #MaAn फैंस का दिल, देखें

Anupama Promo: अनुज और अनु की हालत देख टूटा #MaAn फैंस का दिल, देखें

अनुपमा में जब से अनुज और अनु के रास्ते अलग हुए हैं तब से फैंस दोनों के दोबारा साथ आने का इंतजार कर रहे हैं और दोनों के जल्दी एक साथ आ जाने की कामना भी कर रहे हैं। कइयों को लगा कि जब अंकुश ने दोनों को कपाड़िया ऑफिस में मिलाने की कोशिश की थी तब दोनों की मुलाकात होगी लेकिन ऐसा कभी हुआ ही नहीं।

अब लेटेस्ट प्रोमो को देख #MaAn फैंस का दिल टूट गया है क्योंकि उन्हें अनुपमा और अनुज के बीच की एक छोटी सी बातचीत की झलक दिखाई दी। दरअसल, दोनों पाखी के जरिए बात करते हैं जो तभी मुंबई पहुंची होती है और माया को शॉक कर देती हैं। क्या अब माया और बर्खा के गेम प्लान को बदल देंगी पाखी क्योंकि वह अनुज और अनुपमा को वापस मिलाने की अपनी पूरी कोशिश कर रही है।

नए प्रोमो में आप देख सकते हैं अनुपमा बेटी पाखी से पूछती हैं कि क्या अनुज सही हैं और इस पर अनुज भी कुछ बोल नहीं पाते हैं और बस एक्सप्रेस ही करते हैं। इस के बाद पाखी कहती हैं कि वह ठीक नहीं हैं। वहीं दूसरी ओर पाखी के मुंबई में आने के बाद माया और बर्खा की परेशानी जरूर बढ़ने वाली है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या नया मोड़ आता है।

27 Apr 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT