अनुपमा के करंट एपिसोड में अनु और अनुज एक दूसरे से वादा करते हैं कि वो बुराई के खिलाफ लड़ेंगे, जबकि पूरा परिवार उनके खिलाफ चला जाता है। अनु, डिंपल को गलत के खिलाफ लड़ने के लिए मॉटिवेट करती है। इस दौरान अनु डिंपल के साथ बिजी हो जाती हैं जो अपने मोलेस्टर की पहचान करने में बिजी होती हैं। डिंपल, जेल में गुंडो को पीटती है और महिला के तौर पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करती हैं। हालांकि, कुछ ही देर में गुंडो को एंटीसिपेटरी बेल मिल जाती है और जेल से बाहर निकल जाते हैं। दूसरी ओर अनुपमा और डिंपी आराम से रोड पर जा रहे होते हैं और उनके साथ में कोई सिक्योरिटी भी नहीं होती है क्योंकि उन्हें लगता है कि गुंडे जेल में है। अनुज को पता चलता है कि गुंडे छूट गए हैं तो वह अनुपमा और डिंपी को बचाने के लिए जाते हैं।
वहीं, शो के आने वाले एपिसोड में पाखी सभी लाइन क्रॉस करके अधिक के जीवन को मुश्किल बनाती हैं। वह छोटे घर में एडजस्ट नहीं कर पाती हैं और इस वजह से अपनी पुरानी लग्जरी लाइफ में जाने की कोशिश करती हैं। पाखी, बजट में रहना नहीं सीख पाती हैं और इस वजह से वह कपाड़िया हाउज में एंटर करने का प्लान बनाती हैं। इसके लिए वह अपनी फेक प्रेग्नेंसी का ड्रामा करती हैं और कपाड़िया हाउज में एंटर करने की कोशिश करती हैं। पाखी के ऐसा बताने पर, शाह परिवार काफी खुश हो जाता है और उनके सपोर्ट में आ जाता है। पाखी की इस हरकत के बाद उन्हें खुद को लग्जरी लाइफ देने का मौका मिल जाता है। इतना ही नहीं अनुपमा और वनराज को भी पाखी की इस अनाउंसमेंट पर काफी खुशी होती है।
इसी बीच पाखी और बा, अनुपमा और डिंपल को घर में घुसने से मना कर देते हैं। अनु, पाखी के व्यवहार से परेशान हो जाती हैं और डिंपी के साथ चली जाती हैं। वहीं दूसरी ओर मोलेस्टर कपाड़िया परिवार को धमकी देते हैं और उन्हें डिंपी को सपोर्ट ना करने के लिए वॉर्न करते हैं। मोलेस्टर, छोटी अनु को घर के बाहर खेलते हुए देखते हैं और हंसने लग जाते हैं। वहीं डिंपल काफी डर जाती है क्योंकि वह नहीं चाहती है कि अनुपमा और उनके परिवार को कोई परेशानी हो। इसके बाद अब अनुपमा में क्या होगा, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।