अनुपमा के नए एपिसोड में बर्खा, बा, काव्या और अन्य महिलाओं ने पाखी और अधिक को होटल के कमरे में रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद सभी पाखी को शाह हाउज लेकर चले गए, जहां बा ने वनराज को उनकी बेटी की इस हरकत के बारे में बताया। लेकिन अपनी गलती को मानने की बयाए पाखी खुद को सही साबित करने की कोशिश करती रही। वह अनुपमा को कहती हैं कि अब वह बड़ी हो गई हैं और जो करना चाहती हैं वो कर सकती हैं। इसके बाद अनु उन्हें समझाने की कोशिश करती हैं कि अभी वो जिस उम्र में वो उम्र प्यार के लिए सही नहीं है और उन्हें अपने करियर पर ध्यान देना चाहिए। हालांकि, पाखी किसी की बात नहीं सुनती है और अधिक से शादी करने के लिए कहती हैं। बा इसके बाद पाखी को ताने देने लगती हैं और फिर अचानक से बा की तबियत खराब हो जाती है।
वहीं बर्खा, अधिक से नाराज हो जाती है और कहती हैं कि वो पाखी को सपोर्ट नहीं कर पाएगा। वह अंकुश और अनुज के सामने ही अधिक को एक्सपोज करती हैं और कहती हैं कि अधिक और पाखी दोनों एक ही होटल रूम में थे। इस पर अनुज काफी नाराज हो जाते हैं। वह अनुपमा को बुलाते हैं और उनका समर्थन भी करते हैं।
वहीं दूसरी ओर बा को होश आता है और वह वनराज को कहती हैं कि पाखी ने हमें बर्बाद कर दिया है। वरनाज का इस बात को सुनकर दिल टूट जाता है और पाखी और अधिक के रिश्ते के बारे में जानने के बाद उन्हें काफी बुरा लगता है।
अनुपमा के नए एपिसोड में बा और वनराज, पाखी को एक कमरे में बंद कर देंगे ताकि वह अधिक से ना मिल सकें। इसके बाद पाखी अपने परिवार से काफी नाराज हो जाती हैं और अधिक के साथ भागने का प्लान बनाती हैं। वह एक बार फिर अपने परिवार और पिता को ब्लफ करती हैं। पाखी रात में घर से भागने का और अधिक से शादी करने का प्लान बनाती हैं। ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि शो के नए एपिसोड में क्या-क्या ट्विस्ट देखने को मिलेंगे और क्या वनराज पाखी और अधिक की शादी होने से रोक पाएंगे?