home / एंटरटेनमेंट
Anupama New Twist: याददाश्त जाने के बाद वापस शाह परिवार की बहु बनीं अनु, फिर से काव्या बन गई दुश्मन

Anupama New Twist: याददाश्त जाने के बाद वापस शाह परिवार की बहु बनीं अनु, फिर से काव्या बन गई दुश्मन

टीवी शो अनुपमा शुरुआत से ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खीचने में कामयाब रहा है। इस सीरियल में रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना, सुदांशु पांडे, मदालसा शर्मा आदि अहम भूमिकाओं में हैं और स्टोरीलाइन के अहम हिस्से भी हैं। शो का करंट ट्रैक अनुपमा और अनुज कपाड़िया की मैरिड लाइफ पर आधारित है। साथ ही भले ही अनु ने अनुज से शादी कर ली हो लेकिन अभी भी वह शाह परिवार से अटैच हैं। इस वजह से दोनों परिवारों के बीच कुछ न कुछ ड्रामा दिखाई देता रहता है। इसके बाद हाल ही के एपिसोड में अनुपमा और अनुज का एक्सिडेंट हो जाता है।

इस इंसीडेंट से पहले रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के किरदार, गुंडों से लड़ाई भी करते हैं। इतना ही नहीं दोनों का यह एक्शन सीक्वेंस फैंस को काफी खुश कर देता है। अनुपमा का अपनी सिक्कों से भरी हुई पोटली का इस्तेमाल करना और अनुज का अपनी बेल्ट का इस्तेमाल करना फैंस को काफी पसंद आता है और एपिसोड के सीन भी दर्शकों को काफी अच्छे लगते हैं। हालांकि, एपिसोड का अंत फैंस को काफी उदास कर देता है। दरअसल, इस दौरान अनुज और अनु दोनों को ही काफी चोट लगती है और इस वजह से अनु का पार्शियल मेमोरी लॉस हो जाता है।

अब रिपोर्ट्स की मानें तो अनु शाह परिवार में वापस लौट जाती हैं और वह अनुज के लिए अपने प्यार और अपनी शादी को पूरी तरह से भूल जाती हैं। अनु को लगता है कि वह अभी भी वनराज की पत्नी हैं और इस वजह से वह शाह घर में लौट जाती हैं। इसके बाद क्या अब काव्या एक बार फिर से अनुपमा की दुश्मन बन जाएगी या फिर कहानी कुछ और मोड़ लेगी। यह जानने के लिए तो आपको अनुपमा के नए एपिसोड्स के आने का ही इंतजार करना होगा।

22 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text