home / एंटरटेनमेंट
Anupama New Twist: मोलेस्टर को पकड़वाती हैं अनुपमा, पाखी हो जाती हैं लापता

Anupama New Twist: मोलेस्टर को पकड़वाती हैं अनुपमा, पाखी हो जाती हैं लापता

अनुपमा के करंट एपिसोड में अनुपमा गुंडों के बीच में फंस जाती हैं और अनुज को लगता है कि उनकी पत्नी खतरे में है। अनु अपनी जान बचाने की पूरी कोशिश करती है और वहां से भाग निकलती है। हालांकि, गुंडे अनुपमा को पकड़ लेते हैं और उन्हें धमकी देते हैं कि डिंपल की जगह वो हो सकती हैं। इसी बीच अनुज, अनुपमा के घर पहुंचने का इंतजार करते हैं और तभी अनुपमा कपाड़िया हाउज पहुंचती हैं। वह अनुज को देखकर चिल्लाती हैं और उनके पास जाकर उन्हें गले लगा लेती हैं।

इसके बाद अनुपमा अनुज की बाहों में गिर जाती हैं लेकिन अनु को इस हालत में देखकर अनुज को बहुत बुरा लगता है और उन्हें अनु की मदद नहीं कर पाने का गिल्ट महसूस होता है। डिंपल भी अनु की स्थिति को देखकर काफी डर जाती हैं। इस वजह से वह घर छोड़कर जाने का फैसला करती हैं क्योंकि वह अनु के परिवार के लिए खतरा नहीं बनना चाहती हैं। डिंपल को पता चलता है कि इस परेशानी का कारण वह हैं। हालांकि, अनु उन्हें समय से देख लेती हैं और उन्हें रुकने के लिए कहती हैं और समझाती हैं।

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में डिंपल, अनु की अकेडमी में एडमिशन लेती है और अनु उन्हें समझाती है कि उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए और जस्टिस के लिए लड़ना चाहए। अनु, घर जा रही होती हैं, जब मोलेस्टर उनपर हमला करते हैं। इसके बाद अनु उनकी तस्वीर खींच लेती हैं और उन्हें गिरफ्तार करवा देती हैं। इसके बाद अनु छोटी अनु और अंकुश को साथ में सिक्योरिटी अरेंज करने के लिए जाती हैं। वनराज को जब इन चीजों के बारे में पता चलता है तो वह हैरान रह जाते हैं। वहीं दूसरी ओर अधिक कहते हैं कि पाखी अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गईं थी लेकिन अभी तक नहीं लौटी हैं। इसके बाद शाह परिवार टैंशन में आ जाता है और पाखी की तलाश करने लगता है। बाद में पाखी, अधिक के पास जाती हैं और उन्हें गले लगाती हैं और बताती हैं कि एक कैब ड्राइवर ने उन्हें किडनेप करने की कोशिश की।

इसी बीच अनुज और छोटी अनु का एक्सिडेंट हो जाता है। दोनों को फटाफट इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जाता है और अनुपमा को इस बारे में पता चलता है तो वह हैरान रह जाती हैं। अब शो में आगे क्या होगा यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:
जानिए रुपाली गांगुली से लेकर सुधांशु पांडे तक एक एपिसोड के लिए कितना करते हैं चार्ज

29 Nov 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
good points logo

good points text