टीवी सीरियल अनुपमा इस वक्त टीवी इंडस्ट्री के सबसे बड़े शो में से एक है। टीवी सीरियल के दर्शकों के लिए इस वक्त रुपाली गांगुली उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस बनी हुई हैं। सीरियल की स्टोरी लाइन ऐसी है, जो दर्शकों को इसके साथ चिपके रहने में मदद करती है और दर्शक हमेशा प्रोग्रेसिव आउटलुक दिखाए जाने के लिए इसकी तारीफ करते हैं। और अब अनुपमा में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसके लिए आप एक्साइटिड हो सकते हैं।
अनुपमा का किरदार सीरियल में रुपाली गांगुली निभा रही हैं और वह अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) की पत्नी है। अनुपमा ने, वनराज (सुधांशु पांडे) को तलाक देने के बाद अनुज कपाड़िया से शादी की थी। हालांकि, अब लग रहा है कि वह दोनों परिवारों के बीच में बैलेंस नहीं कर पा रही हैं। अनु और अनुज अभी तक एक परफेक्ट लव जोड़ी थे और दोनों को देखकर फैंस को कभी ऐसा नहीं लगा कि उनकी लड़ाई हो सकती है या फिर उनके बीच परेशानी आ सकती है। हालांकि, लगता है कि अब यह परिस्थिति बदलने वाली है।
शो के आने वाले एपिसोड में अनुपमा और अनुज कपाड़िया पहली बार लड़ते हुए दिखाई देंगे। किंजल ने हाल ही में बेटी को जन्म दिया है और इसके साथ ही अनुपमा दादी बन गई हैं और इस वजह से अनुपमा का अधिक ध्यान शाह परिवार की ओर ही रहेगा। वहीं दूसरी ओर अनुज कपाड़िया अपने एक्सिडेंट से रिकवर हो रहे हैं और वह इस वजह से इंसिक्योर हो गए हैं। अनुपमा और वनराज जाथ में दादा-दादी के रीति-रिवाज निभाते हैं, जिससे अनुज काफी जैलस हो जाते हैं। इस वजह से यह पहली बार है कि फैंस अनुज को अनु पर गुस्सा होते हुए देखेंगे। शादी के बाद यह दोनों के बीच पहली लड़ाई होगी।
भले ही अनुपमा अब अनुज की पत्नी है लेकिन उन्होंने शाह परिवार के साथ अपने रिश्ते कभी खत्म नहीं किए है। इस वजह से अनुज काफी गुस्सा हो जाते हैं। अनुज हाई मेडिकेशन पर हैं और इस वजह से वह जल्दी चिड़चिड़े हो सकते हैं। साथ ही अनुपमा की अटेंशन भी शाह परिवार पर है, जो उन्हें अधिक परेशान कर देता है। इससे पहले एपिसोड में वह छोटी अनु पर काफी गुस्सा हो गए थे। वहीं बर्खा और आधिक इस मौके का फायदा अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काने के लिए कर रहे हैं।
वहीं जब बच्चे के नाम करण के दौरान अनु और वनराज, किंजल और तोषु की बेटी के नाम का सुझाव देते हैं तो यह आग में घी का काम करता है और इसके बाद सब हैरान रह जाते हैं। इन सब चीजों को देखते हुए हम यही कह सकते हैं कि अनुज और अनुपमा की शादी में काफी मुश्किले आने वाली हैं और क्या वनराज इस परिस्थिति का अपने लिए फायदा उठाएंगे? हालांकि, सब चीजें जानने के लिए हमें शो के नए एपिसोड्स के आने का इंतजार करना होगा।