टीवी सीरियल्स के फैन्स के बीच इन दिनों सबसे चर्चित और पसंद किए जाने वाले शोज में अनुपमा, इमली, गुम है किसी के प्यार में और ये रिश्ता क्या कहलाता है शामिल है। इसी वजह से हम आपको अपने इस लेख में आज रात आपके पसंदीदा शो में क्या होने वाला है या कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं, इनके बारे में बताएंगे।
अनुपमा
आज के एपिसोड में अनुपमा (रुपाली गांगूली) लिए गए कर्ज को उतारने के लिए स्ट्रगल करती हुई दिखाई देगी। इसके लिए वह राखी (तसनीम शेख) की मदद लेने का भी फैसला करती हैं। इस पर राखी पूरे 40 लाख रुपये देने के लिए मान जाती है लेकिन इसके बदले में वह अनुपमा से कहती है कि उन्हें कुछ चाहिए। इस पर वह अनुपमा के सामने एक कंडीशन रख देती हैं।
गुम है किसी के प्यार में
पाखी (ऐश्वर्या शर्मा) सम्राट (योगेंद्र विक्रम सिंह) को कहती हैं कि वह चवन के परिवार के साथ तलाक के बाद सभी रिश्ते खत्म कर देंगी। वह कहता है कि एक व्यक्ति है जो उसके दिमाग में होगा। पाखी का कहना है कि उसने कभी नहीं कहा कि वह उस व्यक्ति को भूल जाएगी। साई (आयशा सिंह) विराट (नील भट्ट) से कहती है कि वह ठीक होने के बाद घर छोड़ सकता है। विराट आंखें खोलेंगे और पाखी विराट से कहेगी कि वह उसे कुछ जरूरी बात बताना चाहती है।
इमली
आज हम शो में देखेंगे कि इमली (सुंबुल तौकीर) मालिनी की तरह तैयार हो कर आरती करेगी। इस पर अनु कहेगी कि इससे कुछ बदलने वाला नहीं है। तो इमली कहती है कि वह वही लड़की है जो अपने गांव पंगडंडिया में थी। मालिनी और इमली के बीच झगड़ा हो जाता है और गुस्से में मालिनी राखी तोड़ देती है।
ये रिश्ता क्या कहलाता है
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कार्तिक और सीरत जन्माष्टमी के मौके पर राधा और कृष्ण बनते हैं और किसना गाने पर डांस करते हुए दिखाई देते हैं।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।