अनुपमा (Anupama), भारतीय दीवी की दुनिया का मशहूर शो है और दर्शकों को ये काफी पसंद है। शो में आने वाले मोड़ हमेशा ही दर्शकों की दिलचस्पी को बनाए रखते हैं और इसी बीच शो में एक बार फिर से कुछ शॉकिंग दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। शो में हर दिन ही नए-नए ट्विस्ट आ रहे हैं और शो में बाजी पूरी तरह से पलटते हुए नजर आ रही है। शो में वनराज शाह (Vanraj Shah) और काव्या (Kavya) दोनों की ही नौकरी जा चुकी है। वहीं, अनुपमा (Anupama) ने अपनी डांस एकेडमी खोल ली है।
शो में जिस तरह से बदलाव आ रहे हैं, उन्हें देखकर लगने लगा है कि अनुपमा को अब अपने जीवन में सफलता मिलने वाली है। पहले शो में दिखाया गया था कि अनुपमा की डांस एकेडमी अब तैयार है और वह काफी खुश और उत्साहित है। इसके बाद अब अनुपमा ने अपनी एकेडमी में बा और बापू जी को काम पर रखा है, जहां बापु जी अकाउंट डिपार्टमेंट संभालने वाले हैं और वहीं बा एकेडमी की प्रिंसिपल बनने वाली हैं। इसके बाद अनुपमा, वनराज की मदद के लिए उसे एकेडमी में कैफे खोलने का प्रस्ताव देती है।
अब आने वाले दिनों में शो में अनुपमा, अपने नए साथी से मिलते हुए नजर आएगी। यह नई एंट्री अनुपमा के डांस पार्टनर की होगी लेकिन इस शख्स के साथ अनुपमा की केमिस्ट्री, बापू जी को परेशानी में डाल सकती है।
समर और अनुपमा में होगा झगड़ा
फिलहाल यदि शो के नए एपिसोड की बात करें को तो उसमें अनुपमा की उनके लाडले बेटे समर के साथ लड़ाई होने वाली है। दरअसल, अनुपमा अपनी एकेडमी में वनराज को कैफे खोलने की सलाह देती है लेकिन समर को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं आती है। इस वजह से समर, अनुपमा को ये एहसास दिलाने की कोशिश करता है कि वनराज ने आजतक अनुपमा की इज्जत नहीं की और ना ही उसे समझा है। तो अब वह वनराज की मदद क्यों कर रही है? अब अगले एपिसोड में ये देखना बेहद ही रोचक होगा कि वनराज, अनुपमा के ऑफर को मानेगा या फिर काव्या की सलाह पर राखी की गुलामी करने के लिए तैयार होगा। हालांकि, अनुपमा के इस फैसले से बा और बापूजी काफी खुश हैं।
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!