टीवी की दुनिया का मशहूर शो अनुपमा (Anupama) नियमित रूप से अपने शो के कलाकारों और कहानी के कारण सुर्खियों में बना रहता है। इस शो में रुपाली गांगुली अहम भूमिका में हैं और शो की कहानी उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। इन दिनों शो की कहानी बेहद दिलचस्प बनी हुई है और कहानी एकदम घुमावदार मोड़ पर आ चुकी है। कभी झगड़े तो कभी निराशा और प्यार से भरपूर इस कहानी में दर्शकों को रोजाना नए रंग दिखाई देते हैं। अब एक फिर जब अनुपमा ने कैफे जाना शुरू किया तो यहां फूड क्रिटिक्स ने भी ऐसी एंट्री मारी कि काव्या की मुसीबत बढ़ गई।
हमेशा की तरह एक बार फिर काव्या ने हर एक काम का क्रेडिट खुद लेने की कोशिश की और इस वजह से उसने हर खराब चीज का इल्जाम अनुपमा पर लगा दिया लेकिन इस बार काव्या की चाल उसी पर भारी पड़ गई। इस बार अनुपमा को कैफे से बाहर करने वाली काव्या का प्लान पूरी तरह से चोपट हो गया. कैफे में फूड क्रिटिक्स के आते ही वनराज परेशान हो जाता है क्योंकि उसका शेफ, अनुपमा जैसा स्वादिष्ट खाना नहीं बना पाता है। फूड क्रिटिक्स, वनराज के कैफे में थेपला और ढोकला सैंडविच ऑर्डर करते हैं। इस तरह का गुजराती खाना बनाने में अनुपमा माहिर है और इस वजह से समर के कहने पर अनुपमा कैफे मे वनराज की मदद के लिए वापस आ जाती है।
हालांकि, इस बार अनुपमा ने मुफ्त में काम करने से साफ मना कर दिया है और इसके लिए वह 500 रुपये घंटा चार्ज करेगी। वहीं, क्रिटिक्स को खुश करने के लिए वनराज भी मेहनत करता है लेकिन काव्या फिर से सबकुछ बर्बाद करने की कोशिश करती है। वह लोगों से बद्तमीजी से बात करती है और क्रिटिक्स के सामने बा और बापूजी को भी गलत बोलती है।
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में फूड क्रिटिक्स की रिपोर्ट सामने आएगी। ऐसे में जब वनराज अगले दिन की अखबार देखता है तो वह बहुत गुस्सा हो जाता है। वह परिवार को बताता है कि कैफे को सिर्फ 2 स्टार रेटिंग मिली है। ये सुनते ही काव्या अनुपमा पर भड़क जाती है लेकिन इस बार वनराज चुप नहीं रहता है और काव्या को उसकी असलियत बताता है कि फुड क्रिटिक ने उसकी वजह से 3 स्टार काट लिए हैं क्योंकि क्रिटिक ने रिपोर्ट में खाने के स्वाद की तारीफ की है।
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का खास ख्याल।