Anupama: अनेरी वजानी ने बताया क्यों रुपाली गांगुली के शो में अब नहीं दिखाई दे रही हैं एक्ट्रेस, कहा…
अनुपमा, इस समय का सबसे मशहूर टीवी सीरियल में से एक है। इस शो में लीड रोल में रुपाली गांगुली दिखाई दे रही हैं और शो को राजन शाही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसमें गौरव खन्ना, अनेरी वजानी, सुधांशु पांडे और अन्य एक्टर्स अहम भूमिका निभा रहे हैं। हालांकि, पिछले कुछ हफ्तों से मुक्कु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अनेरी वजानी शो में से मिसिंग है। वहीं यह कहानी पूरी तरह से अनु और अनुज कपाड़िया के लव सागा की है और इस वजह से मुक्कु साइड लाइन हो गई है। हालांकि, इस बारे में हाल ही में अनेरी ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है।
एक लीडिंग डेली को दिए गए इंटरव्यू में अनेरी ने कहा कि उन्होंने अनुपमा में केवल कैमियो के लिए ही साइन किया था और अंत में ये कहानी अनुपमा की है। वह कहती हैं, ”लोग ये भूल गए हैं कि ये कहानी अनुपमा की है और इस वजह से मुक्कु हमेशा पास में नहीं हो सकती है। मेरा किरदार हमेशा से ही कैमियो था और इस वजह से मैं खुश हूं कि मेरे किरदार को फैंस ने इतना प्यार दिया। एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके किरदार को शो में वनराज से प्यार होने वाला है और उन्होंने कहा कि इसको लेकर उन्हें कोई शिकायत नहीं है”।
एक्ट्रेस ने कहा, ”कैरक्टर की शुरुआत कैमियो की तरह हुई थी और उसे बहुत ही अच्छा फीडबैक मिला। लेकिन समय बीतने के साथ दर्शक ये बात नहीं डाइजेस्ट कर पाए हैं कि मालविका को सुधांशु के किरदार से प्यार हो गया है। स्क्रिप्ट को इस तरह से लिखा गया है कि समय बीतने के साथ उसे वनराज से प्यार हो जाता है और इसके बाद भी शो में काफी ट्विस्ट और टर्न हैं। मेरा किदरार ऐसा है जो काफी मूडी है और एकदम से चीजें करता है। इस वजह से शुरुआत में लोगों को मेरा किरदार काफी अच्छा लगा और मुझे अपने किरदार या फिर कहानी से किसी तरह की शिकायत नहीं है”।