टीवी धारावारिक अनुपमा (Anupamaa) टीआरपी के मामले में टॉप पर बना हुआ है। इस सीरीज को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और इसने कई रिकॉर्ड बनाए हैं। इस शो में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अनुपमा का लीड रोल प्ले कर रही हैं। वैसे इस शो से रुपाली गांगुली की फैन फॉलोइंग में पिछले दिनों जबरदस्त इजाफा हुआ है। रुपाली गांगुली और उनकी ऑनस्क्रीन सास यानि कि वनराज का मां लीला उर्फ अल्पना बुच ने वायरल गाने ‘बचपन का प्यार’ का अपना वर्जन बनाया है और उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैसे इन दिनों इंटरनेट पर ‘बचपन का प्यार’ (Bachpan Ka Pyar) गाना ट्रेंड कर रहा है और सेलेब्स सोशल मीडिया सेंसेशन सहदेव डर्डो द्वारा गाए गए इस पेप्पी ट्रैक को अपने-अपने ट्विस्ट दे रहे हैं। दूसरे सेलेब्स के बाद, अब रुपाली गांगुली और अल्पना बुच का यह वीडियो काफी जरबदस्त है, इसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पायेंगे। फैंस इस वीडियो को देख कमेंट करने के खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
आप भी देखिए ये वीडियो –
इस वीडियो में अनुपमा और बा पहले तो बेहद संस्कारी तरीके से सिर पर पल्लू डालकर साथ में बैठी नजर आ रही हैं और गाने का मुखड़े पर लिपसिंग कर रही हैं। लेकिन जैसे ही गाने की दूसरी लाइन आती है तो दोनों ही सिर पर से पल्लू हटाकर पूरे जोश के साथ डांस करना शुरू कर देती हैं।
दरअसल, ऑरिजनल में इस वीडियो में जिस बच्चे ने गाना गाया है, उसकी आवाज से ज्यादा लोगों को उसका अंदाज पसंद आया। देखते ही देखते उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस वीडियो में ये बच्चा अपने क्लास टीचर के सामने ‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ गाना गाते हुए सुनाई दे रहा है। इस वीडियो में बच्चे का कॉन्फिडेंस देखकर हर कोई हैरान है। जहां इस गानों को हर तरफ शेयर किया जा रहा है, तो वहीं कई सेलेब्स भी इस गाने पर जमकर रील बना रहे है।
यही नहीं हाल ही में बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह बचपन का प्यार गाने पर मस्ती करते दिखेष बादशाह ने खुद इस बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की है। इतना ही नहीं रैपर ने उसको मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है। इसके बाद ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि बादशाह, सहदेव के साथ गाना शूट कर सकते हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शानदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!