अनुपमा की शुरुआत माया से होती है जो आखिरी बार अनुज और अनुपमा से मिलाने के लिए छोटी अनु को लेकर आती हैं। वह कहती हैं कि यह उनका आखिरी फैसला है और वह अपने साथ छोटी अनु को हमेशा के लिए लेकर जा रही हैं। वहीं, अनुज, माया को कंवेंस करते हैं लेकिन वह उनकी सभी कंडिशन को मना कर देती हैं और कहती हैं कि वह अपने इस फैसले पर ही रहेंगी। माया कहती हैं कि अनुपमा हमेशा छोटी अनु को अपनी सेकेंड प्राइयोरिटी पर रखती हैं क्योंकि उनकी पहली शादी से जो उनके बच्चे हैं वो उनकी पहली प्राइयोरिटी हैं। इसके बाद अनुज को अनुपमा से शाह परिवार और बच्चों लेकर हुई सारी लड़ाइयां याद आ जाती हैं।
अनुपमा, माया के सामने इस चीज के लिए मना करना चाहती थीं। वह कहती हैं कि वह छोटी अनु से अपने बच्चों से ज्यादा प्यार करती हैं। लेकिन अनुज, अनुपमा को ब्लैंकली देखता है और माया की बातों से पूरी तरह सहमती दिखाता है। माया, अनुज के दिमाग में डाल देती हैं कि अनुपमा कभी भी छोटी अनु से उतना प्यार नहीं करेंगी, जितना वो अपने बच्चों से करती हैं और इस वजह से वह छोटी अनु को अपने साथ ले जा रही हैं। तीनों अनु को किस करते हैं, अनुज और अनुपमा, छोटी अनु से आखिरी बार मिलते हैं और उन्हें गुडबाय बोल देते हैं।

अनुपमा, अपने हाथों से छोटी अनु को खाना खिलाती हैं और दोनों साथ में केक काटते हैं। इस केक को अनुपमा ने खुद छोटी अनु के लिए बेक किया होता है। अनुपमा को समझ आ जाता है कि अनुज क्या सोच रहे हैं और वह अंदर से टूट जाती हैं। माया और अनुज ब्लड रिलेशन की वजह से अनुपमा पर सवाल उठाते हैं। अब ऐसे में अनुपमा क्या करेंगी? क्या अनुपमा परिस्थिति को सही से संभाल पाएंगी?
अब अगले एपिसोड में ही सामने आएगा कि अनुपमा किस तरह से इस परिस्थिति को संभालती हैं या फिर छोटी अनु के जाने की वजह से अनु और अनुज के रिश्ते में हमेशा के लिए दरार आ जाती है।