अंकिता लोखंडे फिलहाल बिग बॉस 17 के घर में अपने पति विक्की जैन के साथ बंद हैं। घर में आने के बाद से अभी तक टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे कई बार अपने पवित्र रिश्ता को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात कर चुकी हैं। बता दें कि दोनों ने एक दूसरे को काफी सालों तक डेट किया था और इसके बाद दोनों अलग हो गए थे।
इसी बीच अंकिता ने हाल ही में बताया कि उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत से अलग होने के बाद उन्होंने ढाई साल तक इंतजार किया और उन्हें लगा था कि चीजें एक दिन फिर से सामान्य हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था, ”ढाई साल तक मैंने सोचा कि हम दोनों के बीच चीजें एक दिन सही हो जाएंगी। लेकिन एक दिन 31 जनवरी को… मेरे घर में हम दोनों की इतनी सारी साथ में तस्वीरें थी और उस दिन मैंने तय किया और अपनी मां को बोला कि इन सब तस्वीरों को हटा दो। ये ऐसा ही है और आपको अपनी जिंदगी में किसी अन्य के आने के लिए जगह बनानी होगी।”
अंकिता ने आगे कहा, मैंने अपनी मां को बोला कि जब तक ये यहां है, ”तब तक कोई और जिंदगी में नहीं आ पाएगा। मैंने तस्वीरों को नहीं हटाया, मैंने केवल अपनी मां को बोला। मैं केवल कमरे में कई और मेरी मां ने सभी तस्वीरों को हटा दिया और फाड़ दिया। उस दिन मैं बहुत रोई। उस दिन मेरी तरफ से सब खत्म हो गया। मैंने इंतजार किया और मैंने सब किया। इसके 6 महीने बाद विक्की मेरी जिंदगी में आया।”
गौरतलब है कि अंकिता ने विक्की जैन से दिसंबर 2021 में शादी की थी लेकिन सलमान खान के शो में बार-बार ही दोनों के रिश्ते के बीच परेशानियां देखने को मिल रही है।
सलमान खान के शो के हाल ही के एपिसोड में जब दोनों अलग-अलग कमरे में थे क्योंकि विक्की और अंकिता की लड़ाई हुई थी। दोनों की इतनी भयंकर लड़ाई हुई थी कि विक्की जैन 4 करोड़ रुपये देकर शो से बाहर जाने के लिए तैयार थे। दोनों की शो में नियमित रूप से लड़ाई होती रहती है और उन्हें भी नहीं समझ आ पा रहा है कि उनका रिश्ता कहां जा रहा है।
जब बिग बॉस में अंकिता ने की थी सुशांत सिंह राजपूत की बात
अंकिता ने एक बार मुनव्वर फारूकी को बताया था, ”वो मेरी जिंदगी से अचानक ही एक दिन चला गया। उसे सक्सेस मिल रहा था तो लोगों ने उसे मेनिपुलेट करना शुरू कर दिया था”। एक अन्य एपिसोड में उन्होंने अभिषेक कुमार को बताया, ”तुम्हारा फिजीक, जैसे तुम शर्ट उतार कर घूमते हो, वो मुझे सुशांत की याद दिलाता है, लेकिन वो तुम्हारी तरह कभी गुस्सा नहीं करता।”
अंकिता ने बताया कि वो बहुत शांत था। बहुत साइलेंट था। उसने बहुत ज्यादा मेहनत की है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मुंबई में उनके घर में जून 2020 में मौत हुई थी।