टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर रही हैं। हमें पता चला है कि अंकिता और विक्की की शादी 12 से 14 दिसंबर के बीच में होने वाली है। इसी बीच अंकिता और विक्की की शादी का वेन्यू भी सामने आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंकिता और विक्की की डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं हो रही है। बल्कि अंकिता मुंबई से ही शादी कर रही हैं। जी हां, दोनों की शादी मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में होगी। यही नहीं शादी के कार्ड भी छपने शुरू हो गए हैं। अंकिता और विक्की ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को मैसेज कर इस बात का खुलासा किया है। दरअसल कपल अपनी शादी के लिए ज्यादा ट्रैवल नहीं करना चाहता है। शादी में सिर्फ दोनों के परिवार और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे।

हालांकि अंकिता ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘मैं राजस्थानी अंदाज में शादी करना चाहती हूं लेकिन अब तक भी मैंने किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं की है। मैं जोधपुर या जयपुर में शादी करना पसंद करूंगी।’ लेकिन अभी तक ऐसा कोई प्लान नजर नहीं आ रहा है कि अंकिता डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी। बल्कि मुंबई ही उनका वेडिंग वेन्यू है ये बात लगभग तय है।

वहीं अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की दिवाली की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस फोटो में दोनों लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे थे। वैसे कुछ भी कहें अंकिता लोखंडे की दुल्हन के रूप में देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि अंकिता लंबे समय से विक्की जैन को डेट कर रही हैं और अब दावा किया जा रहा है कि, दोनों इसी साल दिसंबर में शादी करने वाले हैं।
- Fact Check: क्या सच में अर्चना पूरन सिंह और अमिताभ बच्चना का था अफेयर? जानिए पूरी सच्चाई
- इन 5 Celebs ने अपने काफिले में ऐड की नई कारें, किसी को मिली गिफ्ट तो किसी ने खुद खरीदी नई कार
- आलिया भट्ट से लेकर करीना कपूर तक ये 5 डीवाअपनी डाइट में प्रोटीन करती हैं शामिल, जानिए तरीका
- महिलाओं के लिए बेहद जरूरी हैं ये साइबर सिक्योरिटी TIPS, सही जानकारी से कर सकती हैं अपना बचाव
- सुष्मिता सेन से जुड़े वो 7 वाकये जो बताते हैं कि वो फीमेल एक्ट्रेस को हमेशा इंस्पायर करती हैं
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।