एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने इंस्टाग्राम पर विक्की जैन के साथ संगीत की नई और खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दोनों अपने संगीत के मौके पर जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन्ही में से एक तस्वीर में कंगना रनौत भी दिखाई दे रही हैं, जो अंकिता के संगीत सेरिमनी में बतौर गेस्ट पहुंची थी। अपनी पोस्ट में अंकिता ने लिखा कि डांस दोनों को ही पसंद है और ये एक चीज है, जिसने उन्हें विक्की की ओर आकर्षित किया। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘टू बी फॉन्ड ऑफ डानसिंग वॉस अ सर्टेन स्टेप टूवर्ड फॉलिंग इन लव विद यू’।
कमेंट सेक्शन में फैंस दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, आपकी शादी बिल्कुल सपने जैसी है। वहीं एक अन्य ने दोनों को क्यूटेस्ट कपल बताया। कइयों ने अंकिता की पोस्ट पर हार्ट का इमोजी भी शेयर किया। बता दें कि अंकिता और विक्की पिछले तीन सालों से रिलेशनशिप में थे और अब दोनों ने अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को शादी कर ली है।
सॉलमेट्स
फन संगीत नाइट
आज नचना सारी रात
नए बीएफएफ्स
अपनी शादी की पहली तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा, लव इज पेशेंट बट वी आर नॉट। सरप्राइज अब हम ऑफिशियली Mr & Mrs जैन हैं। अपनी शादी की रात को ही अंकिता और विक्की ने एक शानदार रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन किया था। उनकी रिसेप्शन पार्टी में अमृता खानविल्कर, माही विज, मृणाल ठाकुर, महेश शेट्टी, आशा नेगी, करणवीर बोहरा, संजीदा शेख और राज सिंह अरोड़ा जैसे टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल हुए थे।
शादी से पहले भी अंकिता ने विक्की के साथ कई मौकों पर मुशी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की हैं। पिछले साल अंकिता ने विक्की के लिए एक नोट लिखा था, जिसमें उन्होंने विक्की को अपना सॉलमेट बताया था।
यह भी पढ़ें:
अंकिता लोखंडे ने शेयर की शादी की खूबसूरत Pics, पति विक्की जैन पर प्यार लुटाते हुए आईं नज़र
अंकिता लोखंडे की विक्की जैन के साथ बेहद शाही अंदाज में हुई शादी, देखिए वेडिंग की Videos
वायरल हुईं #ViKat की प्री-वेडिंग शूट की तस्वीरें, कैटरीना ने पहनी क्रिश्चियन वेडिंग गाउन से इंस्पायर साड़ी