बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को 14 जून को एक साल हो गया है। एक्टर ने एक साल पहले इसी दिन दुनिया को अलविदा कह दिया था। 34 वर्षीय सुशांत अपने घर पर मृत पाए गए। सुशांत की मौत उनके साथ जुड़े सभी लोगों के लिए एक बड़ा झटका थी। आज भी किसी के लिए इस बात पर यकीन कर पाना आसान नहीं है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं हैं। ऐसे में आज सुशांत की पुण्यतिथि के मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है। परिवार, दोस्त, फैंस हर किसी ने सोशल मीडिया पर सुशांत को याद करते हुए पोस्ट शेयर की है। वहीं सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
अंकिता लोखंडे भी एक्टर के निधन से सदमे में चली गई थीं। सुशांत की पुण्यतिथि पर उन्होंने घर में पूजा करवाई है। यही नहीं अंकिता ने सुशांत की यादों को ताजा करने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। उनकी पोस्ट देखकर हर कोई इमोशनल हो रहा है।
अंकिता लोखंडे ने वीडियो में अपनी और सुशांत से जुड़ी कुछ यादों को शेयर किया है। वीडियो में अंकिता और सुशांत के कई फोटो कोलाज हैं। इन फोटोज में कभी दोनों की लव स्टोरी तो कभी फनी अंदाज देखा जा सकता है। वीडियो में सुशांत और अंकिता का हर पल साथ रहते नजर आ रहे हैं। कुछ तस्वीरों में सुशांत अकेले नजर आ रहे हैं। अंकिता का ये वीडियो देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
इस वीडियो के साथ अंकिता ने बेहद इमोशनल कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा कि ये हमारा सफर था, फिर मिलेंगे चलते-चलते!!!! सुशांत को समर्पित अंकिता का ये खूबसूरत वीडियो फैंस के बीच वायरल हो गया है। फैंस इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं।
अंकिता ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें हवन की एक झलक मिली जो उन्होंने अपने घर पर रखा था। वीडियो में जलता हुआ हवन कुंड दिख रहा है, आज अंकिता ने सुशांत के नाम का दिया भी जलाया है। एक्ट्रेस ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया से ब्रेक लिया था, लेकिन आज अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर वापसी की और नई तस्वीरें शेयर की हैं।
बता दें, 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित घर पर मृत पाए गए थे। उन्होंने अपने घर में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, पुलिस को उनके पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। ऐसे में कई तथ्य भी सामने आये जो इस केस को सुसाइड नहीं बल्कि मर्डर करार दे रहे थे। इसी के चलते सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दाखिल किया गया था। हालांकि जांच अभी भी चल रही है और कोई भी बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन सुशांत के परिवार, दोस्तों व फैंस को इस बात का पूरा भरोसा है कि उनके मौत के रहस्य से जल्द ही पर्दा उठेगा और सच सबके सामने आएगा।