अंकिता लोखंडे जल्द ही अपने पति विक्की जैन के साथ स्टार प्लस के रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आने वाली हैं और हाल ही में इसका नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन के बारे में बता रही हैं और कह रही हैं कि उन्हें आज तक किसी ने भी उनसे ज्यादा प्यार नहीं किया है।
प्रोमो में अंकिता कहती हैं कि, मैं अपने जीवन में काफी मुश्किल दौर से गुजरी हूं। हर लड़की के पास ऐसा एक पार्टनर होना चाहिए जो आपके हर बुरे, अच्छे वक्त में आपका साथ दे। जब मुझे सच में विक्की की जरूरत थी तो उन्होंने ये प्रूफ किया कि वो हैं। मुझे पहले लगता था कि प्यार क्या होता है? मैं अपने तरीके से प्यार को विजन करती थी, ये प्यार होता है। लेकिन मुझे लगता है कि विक्की की वजह से मैं प्यार की एक अलग परिभाषा समझ पाई हूं क्योंकि ये जैसा मुझसे प्यार करते हैं, आज तक किसी ने नहीं किया।
शो के अन्य प्रोमो में अंकिता और विक्की आइसक्रीम और रोमांटिक फिल्मों पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्विटर पर इस प्रोमो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मैं नहीं जानती कि आप एक्ट भी कर सकते हैं, लाइट्स की दुनिया में आपका स्वागत है, कैमरा और एक्शन बेबी। मुझे यकीन है कि हम इस जर्नी का आनंद उठाएंगे और खूबसूरत यादें बनाएंगे जो हमेशा हमारे साथ रहेंगी।
गौरतलब है कि अंकिता और विक्की ने काफी सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद पिछले साल 14 दिसंबर को शादी की थी। वह आखिरी बार पवित्र रिश्ता 2 में शहीर शेख के साथ दिखाई दी थीं। उनका यह शो जी5 पर रिलीज हुआ था।