ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
ankita lokhande

अंकिता लोखंडे ने सुशांत सिंह राजपूत से शादी के लिए छोड़ दी थी बाजीराव मस्तानी, अब मानती हैं गलत था ये निर्णय

अंकिता लोखंडे टीवी की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक हैं। सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता दोनों ही शो पवित्र रिश्ता से रातों रात फेमस हो गए थे। टीवी पर इस सफलता के बाद सुशांत .ने धीरे-धीरे फिल्मों का रुख किया और अंकिता के पास भी कई अच्छी और ऐसी फिल्मों के ऑफर आए, लेकिन एक्ट्रेस ने इन्हें रिजेक्ट कर दिया। 

अंकिता को संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए ऑफर दिया था, लेकिन उस एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थी और उनसे शादी एक्ट्रेस की पहली प्रायऑरिटी थी। एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था, “मुझे याद है कि संजय सर ने मुझे फोन किया था और कहा था, ‘कर ले बाजीराव वरना याद रख, पछताएगी तू (बाजीराव मस्तानी करो वरना बाद में पछताओगे)।’ वह मेरी तारीफ कर रहे थे और और संजय सर का ऐसा कहना बहुत बड़ी बात है। तब मैंने कहा, ‘नहीं सर, मुझसे शादी करनी है।’ मुझे अभी भी वह याद है और उनके पास कहने के लिए कुछ नहीं था।’ साल 2015 में रिलीज हुई बाजीराव मस्तानी में दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह मुख्य किरदार में थे।

साभार- इंस्टाग्राम

अब ई टाइम्स के साथ नए बातचीत में अंकिता ने अपने इस फैसले पर बात करते हुए कहा कि उन्हें इसका कोई अफसोस नहीं है। अंकिता ने कहा कि वह ‘गलत निर्णय’ लेने के बारे में ‘दुखी’ हो सकती हैं, लेकिन वह पछतावा नहीं करना चाहती हैं क्योंकि उन्होंने निर्णय स्वेच्छा से लिए हैं। लेकिन उन्होंने माना कि उस समय उन्होंने ‘गलत निर्णय’ लिए थे, और कहा कि वह उस स्थिति में वापस आने के लिए कड़ी मेहनत करना चाहेगी जहाँ उसे ऐसा काम दिया जाए। अंकिता ने कहा कि वह वर्तमान में अपने पति विक्की जैन के साथ अपना ड्रीम लाइफ जी रही हैं, इसलिए वह इस बात से परेशान नहीं हैं कि उनका करियर कैसा रहा।

अंकिता को करियर के उस दौर में फराह खान की शाहरुख खान-स्टारर हैप्पी न्यू ईयर में एक भूमिका के लिए भी संपर्क किया गया था, लेकिन शादी और रिलेशनशिप के लिए उन्होंने इसे भी  एक्सेप्ट नहीं किया था। उसने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा था, “मुझे कोई पछतावा नहीं है। सच कहूँ तो, उस समय मेरी प्राथमिकता कुछ और थी। साथ ही, मुझे नहीं पता था कि करियर और निजी जिंदगी में संतुलन कैसे बिठाया जाए।’ अब मैं ऐसा करती हूं और मैं हर किसी से कहती रहती हूं कि आपको पता होना चाहिए कि दोनों को अलग-अलग कैसे बनाए रखना है।”

ADVERTISEMENT

अंकिता और विक्की जैन जल्दी ही बिग बॉस 17 में एंट्री ले सकते हैं। इस बार घर में आने वाले सेलेब्स में इस कपल का नाम सबसे टॉप पर है।

03 Sep 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT