अनीता हसनंदानी ने ब्लैक बिकिनी पहन लगाई समंदर में आग, फैन्स से की ट्रोल न करने की अपील
अनीता हसनंदानी की गिनती छोटे पर्दे की बड़ी एक्ट्रेसेज़ में की जाती है। उन्होंने साल 2000 में सीरियल “हरे कांच की चूड़ियां” से छोटे पर्दे पर कदम रखा था। मगर उन्हें पहचान मिली एकता कपूर के फेमस सीरियल “कभी सौतन कभी सहेली” से। इसके बाद अनीता ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। अनीता हसनंदानी ने टीवी के अलावा हिन्दी, तमिल, तेलुगू सहित कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस भी काम किया है।
फिलहाल अनीता सीरियल “ये है मोहब्बतें” में शगुन का किरदार निभाती हुई नज़र आ रही हैं। इस सीरियल में अनीता हसनंदानी को उनके किरदार के साथ स्टाइलिश और डिज़ाइनर ब्लाउज़ के लिए भी जाना जाता है। सीरियल में शगुन के ब्लाउज़ महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं। मगर अब अपने साड़ी वाले अवतार से निकलकर अनीता ने पहन ली है बिकिनी, जिसमें वो काफी हॉट लग रही हैं।
ब्लैक मोनोकिनी में आईं नज़र
इस समय अनीता अपने पति रोहित रेड्डी के साथ वियतनाम में छुट्टियां मना रही हैं। वियतनाम के बीच से अनीता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लैक मोनोकिनी पहनकर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो काफी सेक्सी लग रही हैं। ऐसा पहली बार है जब अनीता हसनंदानी ने इस तरह की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले वो साड़ी, सूट या फिर वेस्टर्न वियर में ही अपनी तस्वीरें शेयर करती आई हैं। आप भी देखिए ब्लैक मोनोकिनी में अनीता हसनंदानी की ये खूबसूरत तस्वीर।
फैन्स से की ट्रोल न करने की अपील
सीरियल “नागिन 3” हो या फिर “ये है मोहब्बतें”, पर्दे पर अनीता जितनी तेज और बोल्ड नज़र आती हैं, असल ज़िन्दगी में वे उतनी ही शर्मीली हैं। ब्लैक मोनोकिनी में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए अनीता ने कैप्शन में लिखा, “ठीक है, मैं शर्मीली (Shy) हूं। कोई भी खराब कमेंट न करे प्लीज।” अनीता की तस्वीर को क्लिक किया है उनके पति रोहित रेड्डी ने।
बता दें कि तस्वीर के शेयर होते ही उस पर कई कमेंट्स आने शुरू हो गए। इनमें से कई कमेंट्स उनके फेलो एक्टर्स के हैं, जिन्होंने अनीता के इस लुक की काफी तारीफ की है। इतना ही नहीं अनीता की बात रखते हुए उनके फैन्स ने भी उन्हें कोई ख़राब कमेंट्स नहीं किए बल्कि, एक से बढ़कर एक अच्छे कमेंट्स की लाइन लगा दी।
इमेज सोर्सः Instagram
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
ये भी पढ़ें-
इन टीवी एक्ट्रेसेज़ ने जीवनसाथी के रूप में नहीं चुना किसी एक्टर को, बनाया इन्हें लाइफ पार्टनर
इन टीवी सेलिब्रिटी कपल्स ने सेट किए शादी के नए गोल्स, बिना बच्चों के भी खुशहाल है ज़िंदगी
टीवी की ये बहुएं हैं सोप क्वीन एकता कपूर की फेवरिट, हर मौके पर रहती हैं साथ