टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) छोटे पर्दे पर काफी पॉपुलर हैं। वह आए दिन तरह-तरह की वजहों से चर्चा में रहती हैं। हाल ही में अनीता ने एक क्यूट बेबी को जन्म दिया है। वो अक्सर अपने बेटे आरव रेड्डी (Aaravv Reddy) के साथ फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने अपना प्रेगनेंसी फेज काफी एंजॉय किया है डिलीवरी के बाद भी वो हर पल को खुशी के साथ सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं।
हाल ही में अनीता के फैंस ये खबर सुनने को मिली को वो बच्चे के जन्म के बाद से एक्टिंग करियर छोड़ रही हैं, जिसके बाद हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि अनीता हसनंदानी पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम रही हैं और अपनी उम्दा एक्टिंग के चलते लोगों के बीच खास पहचान बनाई है। ऐसे में उनका एकदम से एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहना फैंस को बिल्कुल भी रास नहीं आया। इसलिए अब खुद अनीता ने इस खबर की सच्चाई बताई है, जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
दरअसल, अनीता ने एक्टिंग करियर से ब्रेक लिया है, उन्होंने उसे अलविदा नहीं कहा है। अनीता ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सब जगह चल रहा है कि मैंने अपने पहले प्यार एक्टिंग को छोड़ दिया है। लेकिन मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। मैंने कहा था, ‘फिलहाल मेरा फोकस सिर्फ मेरे बच्चे के ऊपर है। आरव मेरी प्रायोरिटी है। मैं जब तैयार होऊंगी तब काम पर वापस लौटूंगी’।
It’s all over that I’m quitting my first love ACTING I never said that…. All I said was that my focus right now is my child…. Aaravv is my priority… I will resume work when I’m ready 🌈💫❤️
— Anita Hassanandani (@anitahasnandani) June 11, 2021
वहीं पति रोहित रेड्डी ने भी एक इंटरव्यू में अनीता के एक्टिंग की दुनिया को अलविदा कहने के खबर पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा, “अभी वह केवल मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. वह अपने बच्चे के साथ अधिक से अधिक समय बिताना चाहती है… वह आरव को बेस्ट माता-पिता का अनुभव देना चाहती हैं. तो, काम अभी उनके लिए आखिरी चीज है।”
उन्होंने आगे कहा, “साथ ही, सोशल मीडिया कमिटमेंट भी काफी हैं. मेरा मतलब है कि वह इस समय काफी ब्रांडों का समर्थन कर रही हैं. तो वह घर में व्यस्त है. बस टेलीविजन पर वापसी करना, मेरा मतलब है OTT कि वह निश्चित रूप से वापसी करेंगी, लेकिन ऐसा होने में कुछ समय लगेगा। इस साल निश्चित रूप से नहीं।”
बता दें कि अनीता हसनंदानी के बेटे आरव रेड्डी का जन्म 9 फरवरी 2021 को हुआ था। भले ही उनका बेटा केवल 3-4 महीने का है, लेकिन इन दिनों वो इंटरनेट सेंसेशन बना हुआ है। जी हां, आरव रेड्डी अभी से ही फैंस के बीच बेहद पॉपुलर हो गये हैं। आरव का इंस्टा अकाउंट में आपको बहुत ही क्यूट, फनी और दिलचस्प वीडियो और तस्वीरे देखने को मिलेगी।