बचपन में कुछ इस तरह से सेलिब्रेट होता था सोनम कपूर का बर्थडे, पापा ने शेयर की तस्वीरें
अनिल कपूर ने इस तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा,”हमेशा अपने सपनों के पीछे भागने वाली और अपने दिल की सुनने वाली लड़की सोनम कपूर! तुम्हें हर दिन बढ़ते हुए देखना, एक माता-पिता के रूप में एक सपने के सच होने जैसा है। मैं बहुत लकी हूं कि मुझे इतने अच्छे बच्चे मिले। आप मजबूत हैं जो आपको होना चाहिए, बिना गिरे हुए दयालु बने रहना और आगे बढ़ना।”
वह आगे लिखते हैं , ”आपके पास हर चीज में आप में से कुछ को शामिल करने का एक तरीका है और यह आपके बारे में मेरी पसंदीदा चीजों में से एक । मैं बहुत आभारी हूं कि आप और आनंद सुरक्षित और स्वस्थ हैं और हम फिर से आपके साथ रहने का इंतजार नहीं कर सकते… जन्मदिन मुबारक हो सोनम बेटा! तुमसे प्यार करता हूं और तुम्हारी याद आती है।”
बता दें कि सोनम कपूर इन दिनों पति आनंद आहूजा के साथ न्यूयॉर्क में हैं और उनके पापा अनिल कपूर उन्हें बहुत याद कर रहे हैं। अपने पापा की पोस्ट देखकर सोनम ने भी इसपर रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘लव यू डैडी, मैं आपको सबसे ज्यादा मिस करती हूं।’ और इसके साथ दिल वाला इमोजी बनाया। यही नहीं, आनंद आहूजा और सुनीता कपूर ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है।
सोनम जुलाई 2020 से लंदन में हैं। वह अक्सर पोस्ट करती हैं कि उन्हें इंडिया में अपनी फैमिली की याद आ रही है। सोनम ने पोस्ट किए थे कि वह जल्द भारत आने वाली हैं तब तक कोरोना वायरस की सेकेंड वेब आ गई। सोनम कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही ब्लाइंड में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में सोनम ब्लाइंड पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाएंगी, जो एक सीरियल किलर को ढूंढती है। इस फिल्म को सुजॉय घोष द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।