ADVERTISEMENT
home / फैशन
ananya pandey cargo pant looks

कैजुअल डेट या आउटिंग के लिए आप भी अनन्या पांडे के इन कार्गो पैंट्स लुक्स से ले सकती हैं इंस्पीरेशन

मानसून एक तरह का बहुत ही ग्लूमी और कई बार बहुत ही अच्छा मौसम होता है। इस वजह से इस सीजन में खुद को स्टाइल कर पाना कई बार काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, हम आज आपके लिए अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के कुछ बहुत ही कूल कार्गो पैंट्स लुक लेकर आए हैं। अब हमारे माइंड में शोर्ट्स वाले लुक बिल्कुल नहीं हैं क्योंकि मौसम बदल गया है और इस मौसम के लिए कार्गो पैंट्स लुक बेस्ट ऑप्शन है। आप इस तरह के लुक को फ्रेंड्स के साथ डे आउट से लेकर कैजुअल डेट (Ananya Pandey Cargo Pant Looks) तक के लिए ट्राई कर सकती हैं।

गर्मियों का मौसम तो है लेकिन मॉनसून भी आ चुका है और डेनिम एक ऐसा ऑप्शन है, जो हर तरह के मौसम के लिए परफेक्ट च्वॉइस है। इस वजह से आप भी इस तरह की ब्लू डेनिम कार्गो हाई-वेस्ट पैंट्स को गहराइंया एक्ट्रेस की तरह क्रोप्ड टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं, जिस पर साइड कट्स हो यां फिर ऐसे डिजाइन हो जो आपकी बॉडी को कॉम्लिमेंट करे। अनन्या ने अपने इस लुक को स्पॉर्टी शूज और गोल्ड हूप इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है।

क्या आपको ग्रीन कलर पसंद है? अगर हां तो आप भी अनन्या पांडे की तरह ऑफ-ड्यूटी स्लीवलेस रिब्ड क्रॉप टॉप विद मेश डिटेल को कार्गो पैंट्स के साथ ट्राई कर सकती हैं। साथ ही अगर आप अपने लुक को ब्राइटर बनाना चाहती हैं तो भी आपके लिए ये लुक एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। साथ ही उनके स्नीकर बहुत ही कूल लग रहे हैं।

लंच पर जा रही हैं तो ये लुक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आप रिब्ड स्लीवलेस क्रॉप टॉप को ब्लू हाई वेस्ट कार्गो पैंट्स के साथ स्टाइल कर सकती हैं और स्नीकर के साथ अपने लुक को सिंपल रख सकती हैं।

ADVERTISEMENT

अब ये एक ऐसा ऑप्शन है जिसे आप पार्टी लुक की तरह भी कैरी कर सकती हैं। ब्रालेट स्टाइल टॉप विद प्लंजिंग नेकलाइन एंड क्रिस-क्रॉस डिटेल्स डीटेल्स। आप इसे कैमो-प्रिंटिंड कार्गो पैंट्स और कट-आउट स्टिलेटोज के साथ कैरी कर सकती हैं।

12 Jul 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT