बॉलीवुड एक्टर अनन्या पांडे (Ananya Panday) का स्टाइल मिनिमल लुक पसंद करने वाली लड़कियों के लिए एकदम परफेक्ट है। अनन्या हमेशा ही अपने लुक को कैजुअल और कंफर्टेबल रखती हैं और इस वजह से युवाओं को उनकी फैशन च्वाइज काफी पसंद भी आती है। अनन्या हर ट्रेंड को अपने करिज्मा और ग्लैम की मदद से आसानी से कैरी कर लेती हैं। यहां तक कि वह कई बार ब्रालेट के साथ अपने लुक को एफर्टलेसली पुल करते हुए नजर आई हैं और हमें उनके ये लुक्स बहुत पसंद हैं। इस वजह से आज हम आपके लिए अनन्या के कुछ ब्रालेट लुक्स (Bralette Looks) लाए हैं, जिन्हें आप भी कैरी कर सकती हैं।
मिनेलियल स्टाइल क्वीन अनन्या पांडे सॉफिस्टिकेटेड ब्लैक पैंट सूट में नजर आई थीं। इस पैंट सूट को उन्होंने ट्राउजर और मैचिंग सिंगल ब्लेजर के साथ कंप्लीट किया था। अनन्या ने अपने आउटफिट को स्लर्टरी और यूनिक लुक ब्लैक ब्रालेट के साथ दिया था। उन्होंने अपने लुक को स्टड इयररिंग्स और मैचिंग रिंग और स्ट्रैपी मैटालिक हील्स के साथ कंप्लीट किया था।
अनन्या अपने लुक्स को क्लासिक और ट्रेंडी रखने के लिए मशहूर हैं। अपने इस लुक में अनन्या सिंपली ब्लैक ब्रालेट को यूनिक तरीके से वेस्ट पर बांधे हुए नजर आईं। अपने इस लुक को उन्होंने ग्रे प्रिंटेड पैंट के साथ पूरा किया। उन्होंने इसके साथ कट-आउट हील्स और गोल्ड रिंग पहनी हुई थी।
जब हम कंफर्टेबल और क्लासी फैशन स्टाइलिंग की बात करते हैं तो बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे का नाम तो आता ही है। अनन्या अपने को-ओर्ड फ्लोरल प्रिंट लुक में किसी डॉल से कम नहीं लग रही थीं। उन्होंने अपनी मिनी स्कर्ट को ट्विस्टिड ब्रालेट के साथ कंप्लीट किया और इसके साथ उन्होंने मैचिंग ओवरसाइज जैकेट पहनी हुई थी, जिसके पफी शोल्डर और नैरो स्लीव हैं।
अनन्या अपने बीज-कलर के पैंट सूट में बहुत ही खूबसूरत और स्टनिंग लग रही थीं। इस पैंट सूट को उन्होंने ओलिव ब्रालेट और बैगी नी-लेंथ पैंट्स के साथ कैरी किया था। पति-पत्नी और वो की एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को चंकी लेयर्ड गोल्ड नेकलेस और स्ट्रैप-अप ऑरेंज सैंडल के साथ कंप्लीट किया था।