ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
आदित्य रॉय कपूर के नाम पर अनन्या पांडे का रिएक्शन ही बता देगा कैसा है दोनों का कनेक्शन, देखें ये Video

आदित्य रॉय कपूर के नाम पर अनन्या पांडे का रिएक्शन ही बता देगा कैसा है दोनों का कनेक्शन, देखें ये Video

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, वो साथ में स्पॉट अकसर हो जाते हैं। हाल ही में उनके वेकेशन वाली वायरल तस्वीरों के बाद लोग बस उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब किसी के मन में इनके साथ होने को लेकर किसी तरह की शंका या डाउट नहीं है। सबसे अच्छी बात ये है कि भले ही दोनों ये मानने को तैयार नहीं है कि वो साथ हैं, लेकिन कैमरे के सामने आदित्य के बारे में बात करने से अनन्या घबराती नहीं है।

एक मीडिया इंटरेक्शन में जब अनन्या से आदित्य के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो अनन्या ने ब्लश करते हुए कहा, “मुझे लगता है आदि…मुझे लगता है कि हमने साथ काम नहीं किया है। मुझे लगता है कि हम साथ में अच्छे लगते हैं।” इस पर इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा भी कि वो स्माइल क्यों कर रही हैं और उनका ग्लो साफ दिख रहा है।

पर्सनल लाइफ को तवज्जो मिलने पर अनन्या का रिएक्शन

जब से अनन्या का नाम आदित्य के साथ जुड़ा है, हर किसी का ध्यान सिर्फ उनकी निजी जिंदगी पर है। हालांकि, ड्रीम गर्ल 2 की अभिनेत्री अपनी लव लाइफ के बारे में चल रही अटकलों से ज्यादा खुश नहीं हैं। एक प्रमुख दैनिक के साथ बातचीत में इस बारे में अनन्या ने कहा, “मुझे लगता है, दुर्भाग्य से, पिछले साल (2022) में भी मेरी कोई रिलीज़ नहीं हुई है। तो, हो सकता है कि उस समय बातचीत थोड़ी-बहुत मेरी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा होने लगी है।” आगे अनन्या ने कहा, “ मैं मानती हूं कि हमने लोगों की नज़रों में बने रहने के लिए साइन अप किया है। लेकिन मेरी उम्मीद और कोशिश यही है कि लोग मेरे काम पर ध्यान दें। और उम्मीद है, मैं लोगों को मेरे रियल लाइफ की तुलना में स्क्रीन पर मेरा जीवन अधिक रोमांचक दिखे।’

29 Aug 2023

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT