आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे भले ही अपने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं, वो साथ में स्पॉट अकसर हो जाते हैं। हाल ही में उनके वेकेशन वाली वायरल तस्वीरों के बाद लोग बस उनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब किसी के मन में इनके साथ होने को लेकर किसी तरह की शंका या डाउट नहीं है। सबसे अच्छी बात ये है कि भले ही दोनों ये मानने को तैयार नहीं है कि वो साथ हैं, लेकिन कैमरे के सामने आदित्य के बारे में बात करने से अनन्या घबराती नहीं है।
एक मीडिया इंटरेक्शन में जब अनन्या से आदित्य के साथ काम करने के बारे में पूछा गया, तो अनन्या ने ब्लश करते हुए कहा, “मुझे लगता है आदि…मुझे लगता है कि हमने साथ काम नहीं किया है। मुझे लगता है कि हम साथ में अच्छे लगते हैं।” इस पर इंटरव्यूअर ने उनसे पूछा भी कि वो स्माइल क्यों कर रही हैं और उनका ग्लो साफ दिख रहा है।
पर्सनल लाइफ को तवज्जो मिलने पर अनन्या का रिएक्शन
जब से अनन्या का नाम आदित्य के साथ जुड़ा है, हर किसी का ध्यान सिर्फ उनकी निजी जिंदगी पर है। हालांकि, ड्रीम गर्ल 2 की अभिनेत्री अपनी लव लाइफ के बारे में चल रही अटकलों से ज्यादा खुश नहीं हैं। एक प्रमुख दैनिक के साथ बातचीत में इस बारे में अनन्या ने कहा, “मुझे लगता है, दुर्भाग्य से, पिछले साल (2022) में भी मेरी कोई रिलीज़ नहीं हुई है। तो, हो सकता है कि उस समय बातचीत थोड़ी-बहुत मेरी निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा होने लगी है।” आगे अनन्या ने कहा, “ मैं मानती हूं कि हमने लोगों की नज़रों में बने रहने के लिए साइन अप किया है। लेकिन मेरी उम्मीद और कोशिश यही है कि लोग मेरे काम पर ध्यान दें। और उम्मीद है, मैं लोगों को मेरे रियल लाइफ की तुलना में स्क्रीन पर मेरा जीवन अधिक रोमांचक दिखे।’
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स