हम सभी पिछले काफी समय से इंतजार कर रहे थे कि हमें सारा अली खान, जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे को एक साथ फिल्म में देखने का मौका कब मिलेगा। यह ट्रायो इस नई पीढ़ी की It Girls हैं और उन्हें साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए देखना बहुत ही दिलचस्प होने वाला है। अब ऐसा लगता है कि हमारी प्रेयर काम आने लगी है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर थ्री जेन जी स्टार्स के साथ एक स्पेशल कैमियो की प्लानिंग कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो करण जौहर, अनन्या, सारा और जाह्नवी से अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में कैमियो के लिए पूछने वाले हैं। फिल्म के एक करीबी सोर्स के मुताबिक तीनों एक्ट्रेस रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में एक गाने में दिखाई देंगी। हो सकता है कि फिल्म में तीनों के कुछ सीन्स भी हों। हालांकि, अभी तक हमारे पास इसकी अधिक डिटेल्स नहीं हैं लेकिन तीनों का फिल्म में नजर आना स्पष्ट है।
वैसे यह अभी तक का सबसे अच्छा स्कूप है और हम ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।

बता दें कि करण जौहर रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से 7 साल बाद डायरेक्टिंग में कमबैक कर रहे हैं और फिल्म में धर्मेंद्र, रणवीर सिंह, जया बच्चन, शबाना आजमी और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। जानकारी के मुताबिक यह ओटीटी बॉलीवुड ड्रामा है और हम इसके लिए काफी उत्साहित हैं।
एक पुराने इंटरव्यू के मुताबिक रणवीर सिंह ने फिल्म के बारे में बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि यह एक विंटेज करण जौहर फिल्म है, जिसमें उनके गाने, ग्लैमर, फैमिली और फैमिली डायनैमिक्स आदि देखने को मिलेा और साथ ही फिल्म में रोमांस और ड्रामा भी देखने को मिलेगा।