ADVERTISEMENT
home / फैशन
PICS: खूबसूरत रफल साड़ी में फेस्टिव वाइब देते हुए दिखाई दीं अनन्या पांडे, आप भी उनके लुक से लें इंस्पीरेशन

PICS: खूबसूरत रफल साड़ी में फेस्टिव वाइब देते हुए दिखाई दीं अनन्या पांडे, आप भी उनके लुक से लें इंस्पीरेशन

दुर्गा पूजा का त्योहार यहां है लेकिन फिर भी अगर आपको इंस्पीरेशन चाहिए ना तो अनन्या पांडे का ये लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पीरेशन है। अनन्या पांडे अपने वर्सटाइल फैशन पिक्स की वजह से पिछले कुछ समय से अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। लहंगा से लेकर कूल गर्ल आउटफिट तक वह हर आउटफिट में रॉक करना जानती हैं लेकिन अपने लेटेस्ट एड शूट के लिए वह ट्रेडिशनल अवतार में दिखाई दीं और साथ ही हमें फेस्टिव वाइब देते हुए भी नजर आईं।

स्टाइलिस्ट तान्या घावरी द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में अनन्या पांडे खूबसूरत शिफौन और ऑर्गेन्जा साड़ी में दिखाई दे रही हैं, जिसे रिद्धी मेहरा द्वारा डिजाइन किया गया है। इस प्यूचिया साड़ी के दुपट्टे पर रफल, बोर्डर और पेटल्स बने हुए हैं और अनन्या इसमें हमेशा की तरह ही खूबसूरत लग रही हैं। बैकलेस ब्लाउज के बैक पर टाई डिटेल है। साथ ही साड़ी का ब्राइट कलर आंखों को बहुत ही अच्छा लग रहा है और फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट शेड भी है।

जैसा कि हम सब जानते हैं, अनन्या बहुत से लोगों के लिए फैशन आयकन हैं और इस वजह से उनसे इंस्पायर होना कोई बड़ी बात नहीं है। फेस्टिव सीजन में हर कोई अच्छे से तैयार होना पसंद करता है और बोल्ड कलर्स का चुनाव करता है, ऐसे में अनन्या का मेकअप भी ऑन प्वॉइंट है और उनके बोल्ड ब्राइट लिप्स बहुत ही अच्छे लग रहे हैं। ब्राइड रेड लिप्स, कॉन्टूर्ड और ब्लश चीक, शिमरी आई शैडो और छोटी सी लाल बिंदी के साथ अनन्या ने अपने फेस्टिव लुक को कंप्लीट किया। उन्होंने हाई पॉनीटेल में अपने बालों को बांधा और साथ ही कुछ लटों को बिखरा रहने दिया. एक्सेसरी की बात करें तो वह गोल्ड ड्रॉप इयररिंग्स, ब्रेसलेट और अंगूठी पहने हुए दिखाई दे रही हैं।

हमें तो लगता है कि अनन्या इस साड़ी में बहुत तही खूबसूरत लग रही हैं लेकिन उनके इस लुक के बारे में आपका क्या ख्याल है? 

ADVERTISEMENT

POPxo मेकअप कलेक्शन की पावर ट्रिप लिपस्टिक कलेक्शन के साथ दें खुद को Popup Look।

13 Oct 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT