ADVERTISEMENT
home / फैशन
ऑरेंज बॉडी सूट और व्हाइट पैंट्स में मेजर फैशन गोल्स देते हुए नजर आईं अनन्या पांडे, देखें Pics

ऑरेंज बॉडी सूट और व्हाइट पैंट्स में मेजर फैशन गोल्स देते हुए नजर आईं अनन्या पांडे, देखें Pics

ऐसा रोज नहीं होता है कि हम खुद को ब्राइटली स्टाइल करते हैं। लेकिन जब ऐसा होता है तो हमें अपने आउटफिट को ही सारी बातचीत करने देना चाहिए। यह कॉन्फिडेंट, एक्साइटमेंट और रेडी टू हैव फैशन-इंट्रेस्टिड लोगों के साथ आता है। इससे पहले की समर टैन हमारी स्किन को हिट करें हम बॉडी सूट ले लेते हैं और बीच वॉरड्रोब में एड कर लेते हैं और फिर इसे अपनी ब्रंच या फिर पार्टी क्लोसेट का भी हिस्सा बना लेते हैं। इसी बीच हाल ही में अनन्या पांडे में हमें कूल बॉडीसूट लुक देते हुए दिखाई दी हैं।

Instagram

दरअसल, एक्ट्रेस अपनी आने वाली फिल्म लाइगर का प्रमोशन कर रही हैं और इसके प्रमोशनल ईवेंट के लिए वह अहमदाबाद पहुंची थीं, जहां वह टैंक क्रॉप टॉप और ग्रीन डेनिम में नजर आई थीं। इसके बाद वह ऑरेंज बॉडी सूट और व्हाइट पैंट्स समें नजर आईं। इसके लिए एक्ट्रेस को सेलिब्रिटी फैशन स्टाइलिस्ट मेआगन कॉनकेसियो ने तैयार किया था। अनन्या के टाइट-फिटेड एंसेबल पर क्रिस्टल स्टड एंब्लिशमेंट थी जो उनके आउटफिट को नाइटआउट के लिए बेस्ट बना रही थी।

Instagram
Instagram

एक्ट्रेस के इस टॉप की बैक में पर कट-आउट डिजाइन बना हुआ है और यह बहुत ही सेक्सी लग रहा है। डेनिम केवल ब्लू में ही अच्छी नहीं लगती है क्योंकि ये व्हाइट में भी उतनी ही क्लासी और शानदार लगती है। इस कैजुअल लुक को हल्की-फुल्की एक्सेसरी के साथ थोड़ा क्वर्की लुक दिया जा सकता है। एक्ट्रेस ने कोवायर शैल्स और कलरफुल बीड्स के साथ अपने लुक को चार्मिंग स्पार्क दिया। अपने लुक को उन्होंने स्नीकर के साथ कंप्लीट किया। अनन्या ने अपने बालों को खुला छोड़ा और विंग्ड लाइनर, पिंक लिपस्टिक के साथ मेकअप कंप्लीट किया।

09 Aug 2022
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT