अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर कई मौकों पर साथ में नजर आए हैं और इसी तरह से दोनों ऑफिशियल स्पॉटिंग के जरिए कहीं न कहीं अपने रिश्ते पर मूहर लगा रहे हैं। ऐसे में आप दोनों के मन में ये सवाल आ रहा होगा कि क्या दोनों सही में एक दूसरे से प्यार करते हैं। दरअसल, इसकी शुरुआत करण जौहर के 50वें जन्मदिन बैश से हुई थी और इस बारे में करण ने कॉफी विद करण 7 में अनन्या को टीज भी किया था। दरअसल, अनन्या अपने लाइगर को-स्टार विजय देवरकोंडा के साथ कॉफी विद करण 7 में पहुंची थी।
अनन्या और आदित्य टिंसिल टाउन के नए पेयर हैं और इस वजह से फैंस की निगाहें उन पर टिकी हुई हैं। इसी बीच बुधवार रात को गेहराइयां एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर की फिल्म द नाइट मैनेजर की स्क्रीनिंग में नजर आए और इस फिल्म में आदित्य के साथ अनिल कपूर और शोभिता धुलिपाला लीड रोल में हैं।
जानकारी के मुताबिक अनन्या और आदित्य एक दूसरे से सही में काफी प्यार करते हैं और दोनों एक दूसरे को लेकर सीरियस भी हैं और अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जा सकते हैं। हो सकता है कि दोनों को हाथ में हाथ डाले चलते हुए देखकर आप सरप्राइज हो गए हों। अनन्या बॉलीवुड की सबसे अडोरेबल एक्ट्रेस में से एक हैं और आदित्य भी इंडस्ट्री के हैंडसम हंक हैं और दोनों की जोड़ी बहुत ही अच्छी है।
अनन्या और आदित्य कई मौकों पर साथ में नजर आए हैं और यह बताता है कि दोनों दोस्त से काफी अधिक हैं, अब तो ऐसी अफवाहें भी आने लगी हैं कि दोनों कपल हैं। अनन्या और आदित्य ने साथ में ही सिद्धार्थ और कियारा का वेडिंग रिसेप्शन भी अटेंड किया था और पार्टी में कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था। ऐसे में अब दोनों बॉलीवुड के नए सिड और कियारा हैं। प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो आदित्य की नाइट मैनेजर जल्द ही रिलीज हो रही है। वहीं अनन्या पांडे जल्द ही ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान खुराना के साथ नजर आएंगी।