अलाना पांडे के वेडिंग रिसेप्शन से कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं और इनमें से एक वीडियो बॉलीवुड लवर्स को खासा पसंद आ रहा है। ये वीडियो है न्यू ब्राइड की कजिन और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का है। इस वीडियो में अनन्या अपने पापा और लोकप्रिय एक्टर चंकी पांडे के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

वीडियो में अनन्या पहले अपने भाई अहान के साथ सात समंदर गाने पर डांस करती दिखती हैं, फिर कैमरा ऑडियंस की तरफ जाता है जहां सभी वेडिंग गेस्ट कुछ पल के लिए अनन्या का वीडियो बनाते दिखते हैं और फिर जैसे ही कैमरा वापस अनन्या की तरफ आता है तो एक्ट्रेस के साथ उनके पापा चंकी पांडे डांस करते दिखते हैं।
जानकारी के अनुसार अलाना और आइवर की शादी 16 मार्च के शाम में हुई थी और शादी के बाद रात में रिसेप्शन भी हुआ था। अनन्या का ये डांस वीडियो सिंगर कनिका कपूर ने अपने इंस्टारील में लगाया था और यहीं से एक्ट्रेस के फैन्स ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया।

अलाना की शादी के लिए अनन्या ने लाइट ब्लू पर व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड साड़ी सटाइल किया था और वो काफी स्टनिंग दिख रही थी। ये साड़ी मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन से ली गई थी।
अलाना पांडे के मेहंदी, हल्दी की तस्वीरों से लें समर वेडिंग के लिए 5 स्टाइलिंग टिप्स
अलाना पांडे के संगीत में सिल्वर साड़ी में कहर ढाती नजर आईं सुहाना खान, देखें Video