देश के सबसे रईस अंबानी परिवार में इन दिनों जश्न का माहौल है। क्योंकि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ शादी की जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही हैं।
बता दें, अनंत अंबानी ने 2022 के दिसंबर में राधिका मर्चेंट से सगाई की थी और अब इनकी शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। अंबानी परिवार की बहू राधिका मर्चेंट के हाथ में अनंत के नाम की मेहंदी भी रच गई है। सोशल मीडिया पर अनंत और राधिका की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं।
वैसे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-एंगेजमेंट मेहंदी सेरेमनी के बदले लोग होने वाली दुल्हन की तस्वीरें ज्यादा देखना चाह रहे हैं क्योंकि तस्वीरों में अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने अपने मेहंदी भरे हाथों को फ्लॉन्ट किया। इस दौरान राधिका की खुशी देखते ही बन रही थी।
बात करें राधिका मर्चेंट के मेहंदी आउटफिट की तो उन्होंने नॉर्मल से हटकर फ्यूशिया पिंक कलर का फ्लोरल रेशम का एम्ब्रॉएडर्ड लहंगा कैरी किया है, जिसे जाने-माने फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। राधिका ने पोल्की चोकर नेकलेस, मैचिंग इयरिंग्स, मांग-टीका और बड़े से नेकलेस के साथ अपने मेहंदी लुक को कंप्लीट किया। ट्रडीशनल आउटफिट में वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
खास बात यह है कि मेंहदी की रस्म में राधिका के डांस ने सबका ध्यान खींचा। राधिका ने अपनी मेंहदी में एक्ट्रेस आलिया भट्ट के गाने ‘घर मोरे परदेसिया’ पर डांस किया। बॉलीवुड गाने पर राधिका के डांस की वजह से सभी ने अंबानी की बहू की तारीफ की। तस्वीरें और वीडियो आकाश अंबानी के फैन पेज से पोस्ट किए गए हैं। आप भी देखिए अंबानी परिवार के छोटी बहू राधिका मर्चेंट का डांस वीडियो –
राधिका मर्चेंट मशहूर उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। विदेश में राजनीति और अर्थशास्त्र की पढ़ाई करने के बाद राधिका फैमिली बिजनेस को मैनेज कर रही हैं। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के निदेशक मंडल में शामिल हुईं। राधिका की नेटवर्थ करीब 10 करोड़ रुपए है।
अनंत और राधिका की शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनंत और राधिका सालों से एक दूसरे को जानते हैं। राधिका को अंबानी परिवार के हर फंक्शन में देखा गया है। वैसे अब मेहंदी फंक्शन शुरू हो गया है तो जल्द ही शहनाई की गूंज भी सुनाई देने वाली है।
वैसे हमें भी इंतजार नहीं हो रहा है देश की बिग फैट वेडिंग देखने का।