ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
VIDEO: सबके सामने मलाइका अरोड़ा ने अपनी बहन का उड़ाया मजाक, नाराज हो गईं अमृता

VIDEO: सबके सामने मलाइका अरोड़ा ने अपनी बहन का उड़ाया मजाक, नाराज हो गईं अमृता

बॉलीवुड की फैशन क्वीन मलाइका अरोड़ा के टॉक शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ के हाल ही में हुए एपिसोड सामने आये हैं। इनमें मलाइका अपने बेटे अरहान और बहन अमृता को भी बुलाया। इस दौरान शो में उनकी मां भी नजर आईं। हालांकि शो में मलाइका की बहन अमृता उनसे नाराज दिखाई दीं।

दरअसल, माजरा कुछ यूं था कि मलाइका ने शो में स्टैंडअप कॉमेडी की और अपनी बहन का मजाक उड़ाया, जोकि उन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा। खुद अमृता ने मलाइका से यह भी कहा कि उन्हें मलाइका का एक्ट पसंद नहीं आया क्योंकि उसमें मलाइका ने अमृता पर कई ऐसे जोक मारे जो उन्हें अच्छे नहीं लगे। अमृता और मलाइका के बीच, कैमरे पर ही जबरदस्त लड़ाई हो गई। वैसे आपको बता दें, मलाइका अरोड़ा के नए शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ (Moving in with Malaika) के हर एपिसोड में एक नया गेस्ट आता है और शो में एक नया बवाल भी होता है और इस बार खुद मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा शिकार बन गईं।

क्या था मामला

हुआं यूं कि शो के लेटेस्ट एपिसोड में मलाइका, उनकी मां और उनका बेटा, तीनों एक साथ लंच कर रहे थे जब अमृता अरोड़ा वहां अचानक पहुंच जाती हैं। सभी एक साथ बैठकर बातें करने लगते हैं जब अमृता अचानक मलाइका पर बरस पड़ती हैं। मलाइका के शो के एक एपिसोड में उन्होंने स्टैंडअप कॉमेडी एक्ट किया जिसमें उन्होंने अपनी बहन अमृता पर भी जोक्स क्रैक किए जोकि उनको पसंद नहीं आए।

कैमरे पर हुई भयंकर लड़ाई

अमृता अपनी बहन मलाइका पर कैमरे के सामने ही बरस पड़ती हैं और कहती हैं,  ”मैंने उस दिन कुछ नहीं कहा लेकिन मेरे ऊपर जो तुमने जोक्स क्रैक किए, उन्हें लेकर तुम थोड़ा और स्वीट हो सकती थीं। मेरे बड़े साइज के कपड़े पहनना, इनडायरेक्ट तरह से यह कहना कि मैं कोई काम नहीं कर रही… इस तरह के जोक क्रैक करने से पहले तुम्हें मुझे फोन करना चाहिए था और पहले पूछ लेना चाहिए था।” मलाइका ने जब अमृता को यह समझाने की कोशिश की कि स्टैंडअप में यही होता है तो अमृता और भड़क जाती हैं। 

ADVERTISEMENT

आगे अमृता कहती हैं, ”तो मतलब स्टैंडअप है तो आप किसी से कोई भी मजाक कर सकते हैं? मैं ऐसे पांच वाकया बताया सकती हूं जब तुमने मजाक के चक्कर में मेरी बेइज्जती की। तुम बहुत अच्छी थी और उस दिन मैंने तुमसे कुछ कहा नहीं लेकिन आज जब हम मिल रहे हैं, मैं तुमसे यह सब कह रही हूं। कुछ ऐसी बातें थीं जिनको बोलने से पहले तुम्हें मुझसे अलग से बात करनी चाहिए थी और पूछना चाहिए था कि ये बातें की जा सकती हैं या नहीं।” हालांकि इस बहस के बाद मलाइका ने अमृता से माफी मांगी और उन्हें गले लगाया। लेकिन क्या शो के वजह से दोनों में वाकई दरार आ गई है, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चल पायेगा। वैसे आपको बता दें, अमृता-मलाइका बहन के होने के अलावा बेस्ट फ्रेंड भी हैं।

क्या है ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शो का कॉन्सेप्ट

मूविंग इन विद मलाइका एंटरटेनमेंट और मसाले से भरपूर शो है। यह शो मुख्य रूप से मलाइका के परिवार, दोस्तों और काम के इर्द-गिर्द घूमता हुआ होता है। इस शो में एक्ट्रेस अपने फैंस को अपने पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर के बारे में बात करती हैं। एक्ट्रेस के इस शो में गेस्ट के रूप में उनके दोस्त और परिवार के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। ये सभी लोग मलाइका के बारे में अनजाने फैक्ट्स इस शो में बताते हैं।

21 Dec 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT