कोरोना संकट: मदद के लिए आगे आए अमिताभ बच्चन, 1 लाख मजदूरों को देंगे महीने भर का राशन
T 3492 – We are ONE ‘FAMILY’ .. but this is our effort for a bigger ‘FAMILY’ https://t.co/9YYIzJSYGN
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने हाल ही में जारी किये गए एक बयान में कहा, ‘जिस अभूतपूर्व स्थिति में हम हैं, उसमें श्रीमान बच्चन द्वारा शुरु की गई पहल ‘वी आर वन’ का सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और कल्याण ज्वेलर्स ने समर्थन किया है। इसके जरिए देशभर में एक लाख परिवारों के महीने भर का राशन पहुंचाया जाएगा’।
T 3492 –
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
"In the rush to return to normal, use this time to consider which parts of normal are worth rushing back to" ~ DH
सामान्य हो जाने की दौड़ की आपाधापी में , हमें ये समय इस्तेमाल करना चाहिए , ये सोचने के लिए , की वो कौन सी चीज़ें हैं जो सामान्य होने लायक़ हैं ~ अब pic.twitter.com/Wjs4YLeu2z
जानकारी के मुताबिक, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये फैसला देश के बड़े हाइपरमार्केट्स और ग्रॉसरी स्टोर्स के डिजिटली बारकोड कूपन इंडिया फिल्म एंप्लॉइज कन्फेडरेशन के वेरिआफइड मजदूरों को ही दिए जाएंगे। इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद दिए जाने की भी बात कही गई है।
बता दें, अमिताभ बच्चन सोनी के लिये रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की 2010 से ही मेजबानी कर रहे हैं। साथ ही बिग बी कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ने और बचने का संदेश पूरी दुनिया को दे रहे हैं। वो समय-समय पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए कभी कविता के माध्यम से तो कभी अपनी वीडियो से लोगों को घर में सुरक्षित रहने की सलाह देते रहते हैं।
T 3492 -YOU , yes YOU ! आप ही से बात कर रहा हूँ मैं ! LISTEN TO ME ! इस CORONA बीमारी को समझो ! घर में रहो ! बाहर मत निकलो !🙏 हाथ जोड़ रहा हूँ मैं ! ये virus अपना घर ढूँड रहा है , और वो घर उसे इंसानों के अंदर मिलता है ! अपने घर का दरवाज़ा बंद कर दो । घुसने ना पाए । pic.twitter.com/VpdAxlS10A
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 5, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें तो बिग बी के पास अभी कई फिल्में हैं। इसमें से कई की शूटिंग हो चुकी है और कुछ फिल्मों की अभी बाकि है। अमिताभ बच्चन जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’, सूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’, रुमी जाफरी की फिल्म ‘चेहरे’ और नागराज मंजुले की फिल्म ‘झुंड’ में नजर आयेंगे।
POPxo की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें। जरूरत न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।