अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को हैदराबाद में फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के वक्त पसली में मेजर मसल टियर की परेशानी हो गई है। दरअसल, 80 वर्षीय एक्टर ने अपनी ब्लोग पोस्ट में लिखा है कि उनकी रिब कार्टिलेज में उस वक्त चोट लगी जब वह एक्शन शोट दे रहे थे। इसके बाद उन्हें तुरंत ही हैदराबाद में मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया और अब वह ‘जलसा’, अपने घर में आराम कर रहे हैं और रिकवर हो रहे हैं।
उन्होंने अपने ब्लोग में बताया कि वह केवल जरूरी काम के लिए ही चल-फिर रहे हैं और अन्यथा वह आराम कर रहे हैं। उन्होंने साथ ही यह भी बताया कि उन्हें काफी दर्द भी हो रहा है और साथ ही उन्हें हिलने और सांस लेने में भी परेशानी हो रही है और इसमें थोड़ा वक्त लगेगा और इसके बाद चीजें सही होने लग जाएंगी। अपनी पोस्ट के अंत में उन्होंने अपने फैंस से गुजारिश की वो जलसा के बाहर आकर एकत्रित न हों क्योंकि रविवार को वह हमेशा की तरह बाहर आकर अपने फैंस से नहीं मिल पाएंगे। बता दें कि अमिताभ बच्चन कई सालों से रविवार को अपने फैंस से घर के बाहर मिलते हैं।
अपनी पोस्ट में अमिताभ बच्चन ने लिखा, ”हैदराबाद में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान एक्शन शोट में मुझे रिब कार्टिलेज में चोट लगी है और सीधे रिब केज की मसल फट गई है और इस वजह से हमें शूटिंग को केंसिल करना पड़ा। हैदराबाद के AIG अस्पलात में सीटी स्कैन के बाद मुझे घर भेज दिया गया। स्ट्रैपिंग की जा चुकी है और मुझे आराम करने के लिए कहा गया है। हां दर्द बहुत है। हिलने और सांस लेने में भी कुछ हफ्ते लगेंगे और फिर चीजे सामान्य हो जाएंगी। साथ ही दर्द के लिए कुछ दवाइयां भी दी गई हैं।”
अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा, ”इस वजह से जो भी काम किया जाना था उसे अभी अस्थाई रूप से रोक दिया गया है और पोस्टपन कर दिया गया है, जब मैं ठीक नहीं हो जाता हूं। उन्होंने आगे लिखा, मैं जलसा में आराम कर रहा हूं और जरूरी काम के लिए हिल रहा हूं अन्यथा मैं आराम कर रहा हूं।”
अपनी पोस्ट के अंत में बिग बी ने लिखा कि ”मेरे लिए आज जलसा के गेट पर शाम के वक्त किसी से भी मिल पाना मुश्किल होगा और इस वजह से आप जितने ज्यादा लोगों को बता सकते हैं, उन्हें बता दें कि यहां न आएं और इसके अलावा सब ठीक है।” बता दें कि प्रोजेक्ट के में प्रभास, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी भी अहम भूमिका में हैं और जानकारी के मुताबिक यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।